दुमका: जिला के जामा प्रखंड के सकरीगली गांव के किसान काफी परेशान हैं. पिछले कुछ दिनों से नीलगाय का एक झुंड किसानों के फसल को बर्बाद कर रहा है. ग्रामीणों की मानें तो नीलगाय की संख्या 3 है जो देर रात खेतों में आकर सब्जियों के पौधों को खा जाते हैं और उसे बर्बाद करते हैं. सुबह होते ही नीलगाय का झुंड जंगलों में जाकर छुप जाता है.
दुमका के किसान नीलगाय से परेशान, कई एकड़ सब्जियों के फसल को किया बर्बाद - सकरीगली में सब्जी की खेती
दुमका के जामा प्रखंड के किसान नीलगाय से परेशान हैं. सकरीगली गांव में सब्जियों की खेती बेहतर होती है, लेकिन नीलगाय के झुंड ने खेतों में लगे सब्जियों के पौधे को बर्बाद कर दिया है. किसान वन विभाग से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
सब्जियों के पौधों को हुआ काफी नुकसान
सकरीगली में सब्जी की खेती अधिक होती है, जहां नीलगाय किसानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. नीलगाय के झुंड ने खेतों में लगे मूली, बीन, बैगन, टमाटर के पौधों को काफी नुकसान पहुंचाया है. किसानों का कहना है कि काफी मेहनत से सब्जियों का फसल लगाया गया, उसे सींचा, लेकिन जब उसमें फल लगना शुरू हुआ तो नीलगाय ने बर्बाद कर दिया. किसान वन विभाग से मदद की गुहार लगा रहे हैं. जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल ने कहा कि सकरीगली गांव के किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं:- दुमका में अज्ञात अपराधियों ने डॉक्टर पर की फायरिंग, इलाज के बहाने बुलाया था घर से बाहर
किसानों की समस्याओं का होगा निदान
ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब इस मामले के लोकर दुमका के वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चंद्र से संपर्क किया है. उन्होंने फोन पर जानकारी दी कि हमें भी नीलगाय के आने की सूचना मिली है और यह भी जानकारी मिली है कि किसानों के फसल को बर्बाद हुआ है, इस मामले में फसल मुआवजे का प्रावधान है, जो जांच के बाद किसानों को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नीलगाय को भी सुरक्षित जंगलों में पहुंचाया जाएगा.