दुमका:उत्तराखंड में हादसे के शिकार हुए जरमुंडी प्रखंड के पहरीडीह गांव के चार मजदूरों के आश्रितों को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Agriculture Minister Badal Patralekh) ने आपदा प्रबंधन से प्राप्त 4-4 लाख रुपये का चेक दिया. कृषि मंत्री ने आश्रितों के घर जाकर उन्हें चेक सौंपा.
इसे भी पढे़ं: उत्तराखंड चमोली हादसे में झारखंड के 11 मजदूरों की मौत, सीएम ने जताया शोक
उत्तराखंड के चमोली में हादसे के शिकार हुए जरमुंडी प्रखंड के पहरीडीह गांव के चार मजदूरों के आश्रितों को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने घर पहुंचा कर आपदा प्रबंधन से प्राप्त 4-4 लाख रुपये का चेक दिया.
चमोली में चारों मजदूरों की मौत
उत्तराखंड के चमोली में 23 अप्रैल को सीमा सड़क संगठन में कार्यरत जरमुंडी प्रखंड के पहरीडीह गांव के 4 मजदूरों की मौत ग्लेशियर टूटने से हो गई थी. घटना के बाद चारों के परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट गया था. उन्होंने झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मृतकों के शवों को पैतृक घर तक पहुंचाया था. चारों के घर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. इसे देखते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने तत्काल प्रभाव से सोमवार को आपदा प्रबंधन विभाग से मिले 4-4 लाख रुपये का चेक उनके घर तक पहुंचाया.
इसे भी पढे़ं: मां-बाप की इकलौती बेटी को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, चार दिन बाद मिला शव
परिजनों ने झारखंड सरकार को दिया धन्यवाद
मुआवजा राशि मिलने के बाद मृतक के परिजनों को काफी राहत मिली है. उन्होंने इसके लिए झारखंड सरकार को धन्यवाद दिया है. परिजनों ने कहा कि घर का कमाने वाला चला गया, लेकिन झारखंड सरकार के ओर से जो भी कुछ राशि मिली है, उससे उसके छोटे-बच्चों का भरण पोषण किया जाएगा और उसे शिक्षित भी किया जाएगा.