झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका का मुकाबला हुआ त्रिकोणीय, हेमंत सोरेन और लुईस मरांडी के सामने जेवीएम प्रत्याशी ने भी किया जीत का दावा - Dr. Anjula Murmu claimed victory in Dumka

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी सातवें आसमान पर पहुंच गया है. दुमका विधानसभा सीट की लड़ाई इस बार काफी दिलचस्प हो गई है. यहां से जहां एक तरफ हेमंत सोरेन चुनावी मैदान में हैं, वहीं बीजेपी से लुईस मरांडी हैं. जेवीएम ने भी इस बार डॉ. अंजुला मुर्मू को मैदान में उतारा है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय दिखने लगा है.

ETV bharat interviews JVM candidate Dr Anjula Murmu in dumka
दुमका का मुकाबला हुआ त्रिकोणीय

By

Published : Dec 11, 2019, 9:05 PM IST

दुमका: झारखंड में तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर को होना है. इसे लेकर चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. चौथे चरण के मतदान के लिए सभी प्रत्याशियों ने जोर लगा दी है. दुमका विधानसभा सीट पर एक ओर जहां झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रत्याशी हैं, वहीं दूसरी ओर रघुवर सरकार की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी भाजपा के उम्मीदवार हैं.

जेवीएम प्रत्याशी ने किया जीत का दावा

दुमका के चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने संथाल परगना महिला महाविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की शिक्षक डॉ. अंजुला मुर्मू को अपना प्रत्याशी बनाया है. डॉ अंजुला झाविमो की केंद्रीय प्रवक्ता भी हैं. वह गांव-गांव जाकर लोगों से झाविमो के पक्ष में वोट मांग रही हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने दावा किया कि दुमका से उनकी जीत पक्की है.

इसे भी पढ़ें:-दुमका की सड़कों पर घूम रहा मोदी का जबरा फैन, अनोखे तरीके से मांग रहा बीजेपी के लिए वोट

दुमका उपराजधानी के तौर पर नहीं हुआ विकसित
झाविमो प्रत्याशी डॉ. अंजुला मुर्मू का कहना है कि यहां से झामुमो और भाजपा दोनों के जनप्रतिनिधि चुनकर विधानसभा गए, लेकिन दुमका जो झारखंड की उपराजधानी है वह एक कस्बा के रूप में ही विकसित हो सका है. वह कहती हैं कि मेरे पास विजन है, मैं दुमका का काफी विकास करूंगी, मेरी जीत सुनिश्चित है.

बाबूलाल मरांडी बनेंगे राज्य के मुख्यमंत्री
डॉ अंजुला मुर्मू ने दावा किया है कि इस बार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बाबूलाल मरांडी झारखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. उनका कहना है कि बाबूलाल मरांडी का 28 महीने का शासनकाल झारखंड की जनता ने देखा है, वह विकास के रूप में उस काल को हमेशा याद करते हैं. ऐसे में इस बार जनता का रुझान बाबूलाल मरांडी के पक्ष में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details