दुमकाः जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार रात झुंड से बिछड़कर एक हाथी शहरी क्षेत्र में प्रवेश कर गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. वहीं हाथी ने एक युवक को घायल और इंटर स्तरीय बालिका विद्यालय के मुख्य गेट और बाउंड्री वाल को तोड़ दिया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे शहर से बाहर जंगल की ओर भगा दिया.
इसे भी पढ़ें-हाथी का आतंकः पत्ता तोड़ने गई वृद्ध महिला को कुचलकर मारा
शहर में हाथी का आतंक
हाथी शिव पहाड़ और बड़ा बांध इलाके में विचरण कर रहा था. लोग उसे भगाने के लिए इधर उधर दौड़ने लगे. इस दौरान विशाल सिंह नामक एक युवक को हाथी ने उठाकर पटक दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल भेजा गया. वहीं हाथी ने पुलिस लाइन रोड स्थित इंटर स्तरीय बालिका विद्यालय के मुख्य गेट और बाउंड्री वाल को भी तोड़ दिया. साथ ही साथ उसने कई मकानों के चाहरदीवारी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
वन विभाग की टीम ने शहरी क्षेत्र से निकाला बाहर
स्थिति की गंभीरता समझते हुए वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे शहर से निकाल कर चुटो पहाड़ के जंगल की ओर भगा दिया.