झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जंगली हाथी ने दुमका शहर में मचाया उत्पात, एक युवक को किया घायल, कई मकानों को किया क्षतिग्रस्त - दुमका में शहरी क्षेत्र में घुसा हाथी

दुमका जिले के शहरी भाग में एक हाथी पहुंच गया जिससे लोगों में भय का माहौल था. वहीं हाथी ने एक युवक को भी घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल की तरफ भगाया.

elephant-entered-the-urban-area-in-dumka
शहरी क्षेत्र में घुसा हाथी

By

Published : May 15, 2021, 6:55 AM IST

Updated : May 15, 2021, 1:26 PM IST

दुमकाः जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार रात झुंड से बिछड़कर एक हाथी शहरी क्षेत्र में प्रवेश कर गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. वहीं हाथी ने एक युवक को घायल और इंटर स्तरीय बालिका विद्यालय के मुख्य गेट और बाउंड्री वाल को तोड़ दिया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे शहर से बाहर जंगल की ओर भगा दिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-हाथी का आतंकः पत्ता तोड़ने गई वृद्ध महिला को कुचलकर मारा

शहर में हाथी का आतंक
हाथी शिव पहाड़ और बड़ा बांध इलाके में विचरण कर रहा था. लोग उसे भगाने के लिए इधर उधर दौड़ने लगे. इस दौरान विशाल सिंह नामक एक युवक को हाथी ने उठाकर पटक दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल भेजा गया. वहीं हाथी ने पुलिस लाइन रोड स्थित इंटर स्तरीय बालिका विद्यालय के मुख्य गेट और बाउंड्री वाल को भी तोड़ दिया. साथ ही साथ उसने कई मकानों के चाहरदीवारी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

देखें पूरी खबर


वन विभाग की टीम ने शहरी क्षेत्र से निकाला बाहर
स्थिति की गंभीरता समझते हुए वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे शहर से निकाल कर चुटो पहाड़ के जंगल की ओर भगा दिया.

Last Updated : May 15, 2021, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details