दुमका: उपचुनाव में सोमवार को नामांकन वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद कुल 12 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. इसकी जानकारी दुमका की उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने दिया. उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों को उनके चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं.
दुमका उपचुनावः 12 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत, चुनाव चिन्ह आवंटित - कोरोना को देखते हुए मतदान करने की अपील
झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर सारी तैयारी जोरों पर चल रही है. दुमका में सोमवार को नामांकन वापसी की तिथि समाप्त हो गई. अब मैदान में केवल 12 प्रत्याशी रहे गए हैं. सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है.
इसे भी पढे़ं:-10 महीनों में नहीं हुआ जनता का कोई भी काम, दुमका-बेरमो उपचुनाव सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण: अर्जुन मुंडा
लगभग ढाई लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जानकारी दी कि लगभग 2.51 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने मतदाता से कोरोना को देखते हुए मतदान करने की अपील की है. उपायुक्त ने कहा कि चुनाव में कोरोना को देखते हुए पूरी व्यवस्था की गई है, बूथों पर सेनेटाइजर, मास्क सभी की व्यवस्था होगी, कोई भी अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहेगा.