झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका पुलिस ने किया ट्रेवल्स कंपनी के मैनेजर की हत्या का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंध में की गई थी हत्या

Dumka police revealed murder Case. दुमका पुलिस ने बहुचर्चित ओम ट्रेवल्स के मैनेजर सनोज सेन हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि हत्याकांड में चार लोगों की संलिप्तता सामने आई है. हत्या के पीछे की वजह विवाहित महिला के साथ अवैध संबंध है.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-January-2024/jh-dum-02-khulasa-10033_17012024185340_1701f_1705497820_1097.jpg
Dumka Police Revealed Murder Case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2024, 8:24 PM IST

दुमकाःनगर थाना क्षेत्र के रानी बागान इलाके में 30 दिसंबर 2023 की रात ओम बस ट्रेवल्स के मैनेजर सनोज सेन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के लगभग 20 दिनों के बाद पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर लिया है. सनोज सेन की हत्या महिला के साथ अवैध संबंध की वजह से की गई थी. जानकारी के अनुसार महिला गोड्डा जिले की रहने वाली है और सनोज सेन हत्याकांड में उक्त महिला के परिवार का एक सदस्य शामिल था. जिसे दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए क्या है पूरा मामलाः दरअसल, 30 दिसंबर की रात लगभग 10:30 बजे ड्यूटी कर लौट रहे ओम ट्रैवल्स के मैनेजर सनोज सेन की हत्या गोली मार कर उसके घर के ठीक सामने कर दी गई थी. सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे गोली मार कर बाइक से रेलवे स्टेशन रोड होते हुए भागते दिखे थे. हत्याकांड के बाद दुमका में सनसनी फैल गई थी. मामले में बस एसोसिएशन के सदस्यों ने दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार से मुलाकात कर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी.

पहले बस स्टैंड के कुलियों पर पुलिस को था शकः इधर, कांड के बाद दुमका एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की थी. पुलिस को पहले यह जानकारी मिली कि बस स्टैंड में सनोज सेन की कुछ कुलियों के साथ विवाद हुआ था और उन्होंने देख लेने की धमकी भी दी थी. इसके बाद पुलिस हत्या को उसी मामले से जोड़कर देख रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने कई कुलियों से पूछताछ भी की थी, पर कोई ठोस वजह और सुराग नहीं मिला.

बाद में पुलिस को अवैध संबंध का चला पताःबाद में पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक सनोज सेन का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था. पुलिस ने जब इस बिंदु पर गहन जांच की तो पता चला कि एक विवाहित महिला के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और महिला के परिजन इस बात को लेकर काफी आक्रोशित थे और इसी बात को लेकर उक्त महिला के परिजनों ने योजनाबद्ध तरीके से इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

गोड्डा से राहुल कुमार की हुई गिरफ्तारीः ठोस सुराग मिलने के बाद दुमका पुलिस ने गोड्डा जिला के नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इस कांड के संदिग्ध शख्स राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार राहुल कुमार गोड्डा के पथरगामा थाना के कोरका गांव का निवासी है. पुलिस की पूछताछ में राहुल की कांड में संलिप्तता उजागर हुई. राहुल उक्त विवाहित महिला का रिश्तेदार है जिसके साथ मृतक सनोज सेन का अवैध प्रेम संबंध चल रहा था. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो राहुल ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली.

चार लोगों की हत्या में संलिप्तता उजागर, राहुल को रिमांड पर लेगी पुलिसः इस संबंध में दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि सनोज सेन हत्याकांड में चार लोगों की संलिप्तता सामने आई है. जिसमें एक राहुल कुमार को हमने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि हत्या की वजह एक विवाहिता के साथ अवैध संबंध था. इसे लेकर महिला के परिवार वाले काफी आक्रोशित थे. उन्होंने ही प्लान बनाकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. गिरफ्तार राहुल उस महिला का रिश्तेदार है.

हत्या करने के लिए दो लोगों को किया गया था हायरःएसपी ने बताया कि इसमें एक-दो लोगों को हत्या को अंजाम देने के लिए हायर भी किया गया था. वैसे अभी तक जिस पिस्टल से सनोज को गोली मारी गई थी वह बरामद नहीं हो पाया है. एसपी ने कहा कि मामले की तफ्तीश अभी भी जारी है और हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ज्यादा पूछताछ के लिए राहुल को रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

दुमका में ट्रेवल्स कंपनी के मैनेजर की गोली मारकर हत्या, घर के बाहर घात लगाए अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

दुमका पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासाः 70 हजार रुपए के लिए प्रेमिका की हत्या

शक्की पति की काली करतूत! कत्ल कर जला दी बीवी की लाश, एक शिकायत पर पहुंचा जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details