झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका केंद्रीय कारा गेट पर फायरिंग करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार, बताया क्यों चलाई थी गोली - साहिबगंज गोविंदपुर हाइवे

दुमका पुलिस ने केंद्रीय कारा गेट पर गोलीकांड (Firing at Dumka Central Jail Gate) को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है (Dumka police arrested four criminals). उनके पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस और घटना में उपयोग किए जाने वाले कार और बाइक बरामद किये गये हैं. अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी कबुला है.

Dumka police arrested four criminals
दुमका केंद्रीय कारा के गेट पर हुए गोलीकांड का खुलासा

By

Published : Jan 4, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 7:48 PM IST

देखें पूरी खबर

दुमकाःपिछले माह दो दिसंबर को दुमका केंद्रीय कारा के गेट पर गोलीकांड (Firing at Dumka Central Jail Gate) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है (Dumka police arrested four criminals). गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.


ये भी पढ़ें:गोला गोली कांड: पूर्व विधायक ममता देवी को 2 साल की सजा, हजारीबाग कोर्ट ने सुनाया फैसला

दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारी: पुलिस ने इस मामले में 3 कार और घटना में उपयोग किया बाइक भी बरामद किया है. 2 दिसंबर 2022 को दुमका केंद्रीय कारा गेट पर फायरिंग कुख्यात अपराधी मुन्ना राय ने शहर में दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलने के उद्देश्य की थी. इसमें कुछ दुमका और कुछ दूसरे जिले के अपराधी शामिल थे. यह खुलासा दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है.

अपराधियों के पास से बरामद कार और बाइक


क्या है पूरा मामला: दरअसल 2 दिसंबर 2022 की शाम एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दुमका केंद्रीय कारा के गेट पर तैनात संतरी को निशाना साधते हुए कई गोलियां चलाई. हालांकि, गोलियां निशाने पर नहीं लगी और संतरी बाल-बाल बच गया. गोली चलाने वालों ने मौके पर एक पर्चा भी फेंका था, जिसमें जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन सिंह को सुविधा देने की बात कही थी. हालांकि, उस पर्चे के संबंध में पुलिस ने कोई अधिकृत बयान नहीं दिया था. नगर थाना से महज 200 मीटर दूरी पर घटी इस घटना से पूरे राज्य स्तर पर इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया. इसे लेकर दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने एक एसआईटी गठित की. एसआईटी टीम ने अनुसंधान के बाद धनबाद और दुमका जिला के अपराधियों को टारगेट किया. इसी क्रम में 3 जनवरी को साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे में दुमका रेलवे स्टेशन के पास चार अपराधियों को दो पिस्टल और पांच गोली के साथ पकड़ा गया.

अपराधियों के पास से बरामद पिस्टल और जिंदा कारतूस

अपराधियों ने कबुला जुर्म: गिरफ्तार अपराधियों के नाम हैं मुन्ना राय, एतवारी राय, करण कुमार सिंह और नईम खान. ये सभी दो अलग-अलग कार में सवार थे. जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो इन अपराधियों ने बताया कि 'हम लोगों का संबंध धनबाद जिला के अपराधियों के साथ है. हम लोगों ने यह प्लानिंग किया कि दुमका का माहौल बिगाड़ना है, ताकि दुमका को गर्म किया जा सके. यह सब कर दुमका के व्यवसायियों और अन्य लोगों से रंगदारी वसूलना हमारा उद्देश्य था. इसी प्लान के साथ दुमका केंद्रीय कारा गेट पर फायरिंग की गई.'

क्या कहते हैं एसपी: इस गिरफ्तारी को लेकर दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और गिरफ्तार अपराधियों को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि मुन्ना राय और उनके साथियों ने दूसरे जिले के अपराधियों के साथ मिलकर दुमका के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया. ताकि दहशत फैलाकर स्थानीय लोगों से रंगदारी वसूला जा सके. इन्होंने दुमका केंद्रीय कारा गेट पर फायरिंग की. इसके पूर्व 19 सितंबर 2022 को भी इस गिरोह ने दुमका में ही एसडीएम आवास के समीप अपने घर से लौट रहे एक सिपाही को लूटना चाहा था और जब उसने विरोध किया तो गोली मारकर घायल कर दिया था. एसपी ने बताया कि इस गिरोह के द्वारा शिकारीपाड़ा के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र और सड़कों पर भी लूट करने का प्रयास किया गया है.


जांच अभी जारी है: एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि इस मामले की जांच अभी जारी है. इसमें और भी कई अपराधियों के नाम सामने आए हैं. साथ ही साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनका लिंक और किस-किस बड़े अपराधी गिरोह के साथ है. एसपी ने कहा कि जिन अपराधियों के नाम इसमें सामने आए हैं उनकी भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

Last Updated : Jan 4, 2023, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details