दुमकाः जिले का सदर अस्पताल कुछ महीने पहले दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल बन गया. लेकिन फिर भी यहां डॉक्टरों और कर्मियों की काफी कमी है. इससे मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पाता. लोग उम्मीद के साथ डीएमसीएच पहुंचते हैं लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगती है.
क्या कहते हैं डीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट
दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार खुद स्वीकार करते हैं कि वहां मैन पावर काफी कम है. इस अस्पताल के डॉक्टरों की न्यूनतम संख्या 40 होने चाहिए पर कार्यरत 23 हैं. इसमें भी कई विभाग के डॉक्टर है हीं नहीं, जैसे एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, स्किन स्पेशलिस्ट एक भी नहीं है. इधर फॉरेंसिक मेडिकल ऑफिसर चार रहने चाहिए पर सिर्फ हैं एक शिशु रोग विशेषज्ञ कम से कम पांच चाहिए लेकिन पदस्थापित हैं. डॉ रविंद्र कुमार का कहना है कि यही स्थिति मेडिकल कर्मियों की भी है उसकी संख्या कम से कम 100 से 120 महोने चाहिए लेकिन पदस्थापित सिर्फ 35 हैं.
और पढ़ें- पुलिस और PLFI संगठन के दस्ते के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस को भारी पड़ता देख घने जंगल में भागे नक्सली