झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम जारी, निशिकांत प्रसाद बने नए अध्यक्ष - निर्वाचित उम्मीदवारों की घोषणा

Dumka Bar Association election results. निशिकांत प्रसाद दुमका बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. वहीं राकेश कुमार महासचिव के पद पर बरकरार रहेंगे. उन्होंने दूसरी बार चुनाव में जीत दर्ज की है. विस्तार से परिणाम जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-December-2023/jh-dum-01-election-10033_10122023193808_1012f_1702217288_306.jpg
Dumka Bar Association Election Results

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2023, 9:32 PM IST

दुमकाःदुमका बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. जिसमें निशिकांत प्रसाद अध्यक्ष बने हैं, जबकि राकेश कुमार लगातार दूसरी बार महासचिव निर्वाचित हुए हैं. इधर, उपाध्यक्ष के पद पर कमल किशोर झा ने जीत दर्ज की है. बताते चलें कि शनिवार को दुमका बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ था और रविवार को मतों की गनती पूरी हुई. इसके साथ ही परिणाम जारी कर दिए गए हैं.

त्रिकोणीय संघर्ष में अध्यक्ष पद पर जीते निशिकांत प्रसादः जिला अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. झारखंड स्टेट बार कौंसिल द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक बालेश्वर प्रसाद सिंह की मौजूदगी में रविवार को 11 बजे दिन से मतगणना शुरू हुई थी. निर्वाची पदाधिकारी अमर जीवन के नेतृत्व में सहायक निर्वाची पदाधिकारी मो राजा और शिव शंकर चौधरी द्वारा तीन अलग-अलग टेबुल पर मतों की गिनती की गई. 15 चक्र में 369 मत पत्रों की गिनती कर निर्वाचित उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई. जिसमें अध्यक्ष पद पर निशिकांत प्रसाद ने 139 वोट लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राघवेंद्र नाथ पांडे को 23 मतों से हरा दिया. उन्हें 116 मत मिले. यह मुकाबला त्रिकोणीय था. वहीं तीसरे स्थान पर निवर्तमान अध्यक्ष विजय कुमार सिंह रहे. विजय को 110 वोट प्राप्त हुए. बताते चलें कि विजय कुमार सिंह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव भी हैं. वहीं महासचिव पद पर राकेश कुमार ने 222 प्राप्त कर बड़ी जीत दर्ज की है. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील कुमार जायसवाल को 79 वोट मिले हैं. राकेश कुमार लगातार दूसरी बार महासचिव बने हैं.

मतगणना का पूर्ण ब्योरा इस प्रकार हैः

1.अध्यक्ष पद के लिए

  • विजय कुमार सिंह 110
  • निशिकांत प्रसाद 139
  • राघवेंद्र नाथ पांडेय 116

2 .उपाध्यक्ष पद के लिए

  • कमल किशोर झा 176
  • महादेव महतो 122
  • मुकेश कुमार 64

3 महासचिव पद के लिए

  • अनिल कुमार झा 12
  • जयंत कुमार सिन्हा 50
  • राकेश कुमार 222
  • सुनील कुमार जायसवाल 79

4. कोषाध्यक्ष पद के लिए

  • विमलेन्दु कुमार 186
  • धीरेंद्र कुमार मरीक 69
  • कामोद नारायण झा 108

5 .सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए

  • पंकज कुमार यादव 91
  • प्रदीप कुमार 135
  • राजन कुमार घोष 121

6.संयुक्त सचिव (प्रशासन)

  • मोशहाबुद्दीन 34
  • सोमनाथ डे 326

7 . संयुक्त सचिव (पुस्तकालय)

  • भोला प्रसाद चौधरी 33
  • लाला मानस कुमार 89
  • राजेश प्रसाद साह 48
  • रामफल लायक 127
  • सुधेश कुमार सिंह 62

कार्यकारिणी समिति के लिए नौ सदस्य हुए निर्वाचितः वहीं कार्यकारिणी समिति के नौ सदस्यों के चुनाव में प्रवीर कुमार दुबे 244, विद्यापति झा 243, विभूति भूषण झा 213, रेखा प्रसाद 211, वीणा सिंह 199, संजय कुमार झा 195, मिताली चटर्जी 191, मनोज कुमार मिश्रा 179, त्रिपुरारी कुमार ‌157 ने जीत दर्ज की. कुल पड़े अधिकतम मतों के आधार पर कार्यकारिणी समिति के नौ सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा- बंद करें बकाया का रट लगाना, लूटने के लिए नहीं मिलेंगे पैसे

धनबाद से कैदी के फरार होने के मामले में दुमका एसपी ने की कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

दुमका में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन, फाइनल मुकाबले में ठेकचाघोंघा टीम ने पहरीडीह को हराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details