दुमकाःदुमका बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. जिसमें निशिकांत प्रसाद अध्यक्ष बने हैं, जबकि राकेश कुमार लगातार दूसरी बार महासचिव निर्वाचित हुए हैं. इधर, उपाध्यक्ष के पद पर कमल किशोर झा ने जीत दर्ज की है. बताते चलें कि शनिवार को दुमका बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ था और रविवार को मतों की गनती पूरी हुई. इसके साथ ही परिणाम जारी कर दिए गए हैं.
त्रिकोणीय संघर्ष में अध्यक्ष पद पर जीते निशिकांत प्रसादः जिला अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. झारखंड स्टेट बार कौंसिल द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक बालेश्वर प्रसाद सिंह की मौजूदगी में रविवार को 11 बजे दिन से मतगणना शुरू हुई थी. निर्वाची पदाधिकारी अमर जीवन के नेतृत्व में सहायक निर्वाची पदाधिकारी मो राजा और शिव शंकर चौधरी द्वारा तीन अलग-अलग टेबुल पर मतों की गिनती की गई. 15 चक्र में 369 मत पत्रों की गिनती कर निर्वाचित उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई. जिसमें अध्यक्ष पद पर निशिकांत प्रसाद ने 139 वोट लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राघवेंद्र नाथ पांडे को 23 मतों से हरा दिया. उन्हें 116 मत मिले. यह मुकाबला त्रिकोणीय था. वहीं तीसरे स्थान पर निवर्तमान अध्यक्ष विजय कुमार सिंह रहे. विजय को 110 वोट प्राप्त हुए. बताते चलें कि विजय कुमार सिंह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव भी हैं. वहीं महासचिव पद पर राकेश कुमार ने 222 प्राप्त कर बड़ी जीत दर्ज की है. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील कुमार जायसवाल को 79 वोट मिले हैं. राकेश कुमार लगातार दूसरी बार महासचिव बने हैं.
मतगणना का पूर्ण ब्योरा इस प्रकार हैः
1.अध्यक्ष पद के लिए
- विजय कुमार सिंह 110
- निशिकांत प्रसाद 139
- राघवेंद्र नाथ पांडेय 116
2 .उपाध्यक्ष पद के लिए
- कमल किशोर झा 176
- महादेव महतो 122
- मुकेश कुमार 64
3 महासचिव पद के लिए
- अनिल कुमार झा 12
- जयंत कुमार सिन्हा 50
- राकेश कुमार 222
- सुनील कुमार जायसवाल 79
4. कोषाध्यक्ष पद के लिए
- विमलेन्दु कुमार 186
- धीरेंद्र कुमार मरीक 69
- कामोद नारायण झा 108