झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका डीसी और एसपी की मौजूदगी में अंकिता का अंतिम संस्कार, दादा ने दी मुखाग्नि - कड़ी सुरक्षा के बीच दाह संस्कार

सोमवार सुबह अंकिता का अंतिम संस्कार दुमका के बेदिया श्मशान घाट पर किया गया. उसके दादा अनिल सिंह ने मुखाग्नि दी और कड़ी सुरक्षा के बीच दाह संस्कार हुआ.

Dumka Ankita funeral with tight security in presence of DC and SP
दुमका

By

Published : Aug 29, 2022, 11:32 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 11:43 AM IST

दुमकाः कड़ी चौकसी और प्रशासन की देखरेख में दुमका की बेटी अंकिता का अंतिम संस्कार (Dumka Ankita funeral) किया गया. उसके दादा अनिल सिंह ने मुखाग्नि दी, बेदिया श्मशान घाट पर डीसी, एसपी समेत भारी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर अंकिता को अंतिम विदाई (Ankita funeral with tight security) दी. अंकिता को इंसाफ, पीड़ित परिवार को मुआवजा और आरोपी शाहरूख को फांसी की सजा देने की मांग लोगों द्वारा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Dumka Ankita funeral, अंकिता का अंतिम संस्कार आज, लोगों के आक्रोश को लेकर इलाके में सुरक्षा बल तैनात

दुमका में नगर थाना क्षेत्र के बेदिया श्मशान घाट पर कड़ी सुरक्षा के बीच दाह संस्कार किया गया. इसके पहले श्मशान घाट पर जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला (Dumka DC Ravi Shankar Shukla), पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा (Dumka SP Amber Lakra) समेत काफी संख्या में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित (funeral in presence of DC and SP) किए. अंकिता की अंतिम विदाई में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. यहां लोगों में आक्रोश है और वो अंकिता के साथ न्याय की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर विभिन्न संगठनों ने दुमका बंद का आह्वान किया है, इसे देखते हुए शहर में भी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

देखें पूरी खबर



आईपीएस बनना चाहती थी अंकिताः अंकिता दुमका की राजकीय कन्या प्लस टू विद्यालय की 12वीं की छात्रा थी. उनके पिता संजीव सिंह एक बिस्किट व्यवसायी के यहां सेल्समैन का काम करते हैं. घर की माली हालत बहुत अच्छी नहीं है. अंकिता के परिजनों का कहना है कि वह काफी प्रतिभाशाली लड़की थी और पढ़-लिखकर आईपीएस अफसर बनना चाहती थी. वो कहती थी कि मैं आईपीएस बनकर देश की सेवा करूंगी.

अंकिता को मुखाग्नि देते दादा

आरोपी को मिले फांसी की सजाःजिस पंचायत पुराना दुमका की अंकिता रहने वाली थी, पंचायत के मुखिया रविंदर बास्की का कहना है कि यह घटना काफी दुखद है और दोषी को जल्द से जल्द फांसी दी जाए. हजारीबाग से आए हिंदू संगठन के सदस्य अमन कुमार ने कहा कि अंकिता की मौत के दोषी को फांसी की सजा दी जाए और उसके परिजनों को पांच करोड़ रुपये का मुआवजा सरकार की ओर से दी जाए.

डीसी और एसपी ने दी श्रद्धांजलि
Last Updated : Aug 29, 2022, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details