दुमका: सावन महीने में शिव भक्तों की आस्था और पुजा-पाठ से पुरा महौल भक्तिमय हो चुका है. भोले भक्तों से पूरा शहर गेरूआ रंग में रंग चुका है. दुमका के बासुकीनाथ मंदिर में कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
तीसरी सोमवारी को लेकर कांवरियों की भीड़ पहुंचने लगी है. मध्य रात्रि से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर लोग जलार्पण के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहें हैं. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अर्घा से जलार्पण कराया जा रहा है.