झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः विधायक नलिन सोरेन ने किया दीदी बाड़ी योजना का शुभांरभ, घर में तैयार करना है पोषण वाटिका

दुमका में विधायक नलिन सोरेन ने दीदी बाड़ी योजना की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसमें आदिम जनजाति महिलाओं का प्राथमिकता दी जा रही है. साथ ही संथाल समाज के लोगों को जोड़ा जाएगा.

didi bari yojna started in dumka
दीदी बाड़ी योजना की शुरुआत

By

Published : Jan 16, 2021, 5:46 PM IST

दुमकाःमनरेगा योजना की ओर से ग्रामीणों के घर में किचन गार्डन तैयार किया जा रहा है, जिसका नाम दीदी बाड़ी योजना है. इसी क्रम में जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में 1,600 स्थानों पर यह योजना शुरू की गई. इसकी शुरुआत शिकारीपाड़ा प्रखंड के चित्रागड़िया गांव में क्षेत्र के विधायक नलिन सोरेन ने की है. इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-92 साल की महिला के पेट से निकाला गया 15 किलो का ट्यूमर, परिजनों ने चिकित्सकों को दिया धन्यवाद

महिलाओं को मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत लाभुकों का चयन होने के बाद सवा डिसमिल से लेकर पांच डिसमिल जमीन पर पोषण वाटिका तैयार करने पर 10 से रुपये 24 हजार रुपये दिए जाएंगे. 24,500 दिए जाने हैं. इस राशि में अपने घर की जमीन पर किचन गार्डन तैयार करना है, जिसमें हरी सब्जी उपजाना है और भोजन में पोषक तत्व शामिल करना है. मौके पर पहुंचे विधायक नलिन सोरेन ने बताया कि इसमें आदिम जनजाति महिलाओं का प्राथमिकता दी जा रही है. इसके साथ ही संथाल समाज के लोगों को जोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details