झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इस पवित्र महीने में होती है पूरे साल की कमाई, यहां से कोई नहीं जाता खाली हाथ

श्रावणी मेला देवघर के लिए बेहद खास होता है. इस मेले से न सिर्फ लोगों की आस्था जुड़ी हुई है बल्कि यह यहां की अर्थव्यवस्था से भी जुड़ी है. कहा जाता है कि सावन महीने में होने वाली आमदनी से पूरे साल का खर्च चलता है.

श्रावणी मेले में खरीदारी करते लोग

By

Published : Jul 24, 2019, 2:43 PM IST


दुमका: सावन में बासुकीनाथ धाम में एक ओर जहां श्रद्धा भक्ति की अविरल धारा बहती है, वहीं दूसरी ओर इससे हजारों लोगों को रोजगार भी प्राप्त होता है. शिवभक्त जलार्पण के बाद बासुकीनाथ मेले में जमकर खरीददारी करते हैं. वे प्रसाद के रूप में पेड़ा, चूड़ा, इलायची दाना, माला-सिंदूर तो लेते ही हैं, अपने बच्चों के लिए खिलौने घर-परिवार के लिए श्रृंगार का सामान लेना भी नहीं भूलते. इससे बाजार में हमेशा रौनक रहती है और दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहती है. देखा जाए तो यह सावन मेला अकेले ही पूरे वर्षभर के लिए देवघर-दुमका के अर्थव्यवस्था का भार ढोता है.

देखें पूरी खबर
बाबा बासुकीनाथधाम
सच तो यह है कि बाबा बासुकीनाथ अपने दर पर आने वाले भक्तों को आशीर्वाद तो देते ही हैं साथ ही उनके शरण में जो लोग रोजगार के लिए आते हैं उनकी भी झोली भर देते हैं. यहां से कोई कभी खाली हाथ निराश होकर नहीं लौटता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details