दुमका:बासुकीनाथ स्थित मंदिर सभागार में दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने राजकीय श्रावणी मेला के सफल आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों से संबंधित समीक्षा सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ शनिवार को की. जिसमें उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारियों को को श्रावणी मेला से पूर्व सारी तैयारी पूरी कर लेने का दिया निर्देश दिया. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने विभागों के कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कर लें, ताकि सावन में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.
बासुकिनाथ में राजकीय श्रावणी मेला के आयोजन को उपायुक्त ने की समीक्षा, कहा- श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर करें तैयारियां
राजकीय श्रावणी मेला के सफल आयोजन को लेकर दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं. मेला जुलाई के प्रथम सप्ताह से ही शुरू हो जाएगा. इसको लेकर उपायुक्त ने बासुकिनाथ मंदिर के सभागार में विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की और कई दिशा-निर्देश दिए.
उपायुक्त ने बारी-बारी से तैयारियों की ली जानकारीः बैठक में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सभी विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों की बारी-बारी से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से बाबा बासुकीनाथ पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. बैठक में मेले में पेयजल व्यवस्था, शौचालय, इंद्र वर्षा, विद्युत, सुरक्षा, सूचना केन्द्र, साफ-सफाई, स्वास्थ्य, आवासन, वाहनों के पड़ाव स्थल, ट्रैफिक व्यवस्था की चर्चा की गई.
श्रावणी मेला शुरू होने से पहले सभी तैयारियां रखें दुरुस्तः बैठक के दौरान उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को नियंत्रित तरीके से और सुगमतापूर्वक बाबा बासुकीनाथ का दर्शन कराने हेतु प्रतिबद्ध है. इसलिए मेला के सफल आयोजन के लिए अभी से ही युद्धस्तर पर कार्य में जुट जाएं. मेला प्रारंभ होने के पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर लेने की आवश्यकता है. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने विभागों की तैयारियों का जायजा लेते रहें.
श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर करें कार्यःउपायुक्त ने कहा कि सारी तैयारियों की मैं स्वयं मॉनिटरिंग करूंगा. इसलिए सारी तैयारियों की जानकारी हमें देते रहें, ताकि बाहर से आयी पुलिस और श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो और यहां से हमारे श्रद्धालु एक सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान करें. बैठक के उपरांत उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में चल रहे कार्यों का जायजा लिया और उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उपायुक्त ने शिवगंगा सफाई कार्य का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया.