झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए डीसी सख्त, टेस्टिंग की स्पीड बढ़ाने के दिए निर्देश

दुमका में कोरोना की जांच कराने वाले लोगे लगातार शिकायत कर रहे थे कि जो सैंपल लिए जाते थे, उसकी रिपोर्ट आने में काफी वक्त लग जाता है. अब दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जल्दी रिपोर्ट देने की बात कही है.

dumka
बैठक में भाग लेती उपायुक्त

By

Published : Apr 30, 2021, 7:31 PM IST

दुमका: कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिले में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना के टेस्ट बढ़ाए गए हैं. लेकिन दुमका में लगातार लोगों की यह शिकायत रहती थी कि कोरोना का जो सैंपल लिए जाते हैं, उसकी जांच रिपोर्ट आने में काफी देरी होती है. इसके अलावा रिपोर्ट की सही सूचना भी समय पर नहीं मिल पा रही है. इसी को देखते हुए शुक्रवार को जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

ये भी पढ़े-कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लाइन में घंटों खड़े रहे लोग, नहीं लगा टीका तो फूटा गुस्सा

उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आदेश

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि कोविड-19 के इस दौर में लोगों के बीच भय का माहौल नहीं रहें, इसके लिए सभी को समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत है. जिला स्तरीय टीम और प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य विभाग की टीम आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें. सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता से करें. उन्होंने कहा कि कोरोना सैंपल के रैपिड एंटीजन टेस्ट, ट्रू नेट और आरटीपीसीआर के माध्यम से प्राप्त कोविड-19 की जांच रिपोर्ट जल्द मिले इसे सुनिश्चित करें.

मैसेज के माध्यम से मिलेगी जांच रिपोर्ट

उपायुक्त ने कहा कि साथ ही जिन व्यक्तियों का सैंपल जमा किया जाता है, उन्हें भी मैसेज के माध्यम से जांच रिपोर्ट की जानकारी दी जाए ताकि, वे भी भय के माहौल में नहीं रहें. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर जमा किए जा रहे सैंपल बिना किसी देरी के लैब भेजे जाएं, ताकि जल्द से जल्द जांच की जा सके.

आवश्यकतानुसार बढ़ाएं मैनपावर

बैठक में डीसी ने निर्देश दिया कि आवश्यकता अनुरूप सैंपल कलेक्शन के लिए मैनपावर बढ़ाया जाए. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि संक्रमण के दौर में अपने कर्तव्य के निर्वहन में कोताही बरतने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details