दुमका:जिलेमें रोड की बदहाली की वजह से तीन दिन पहले हुए भीषण सड़क हादसे के बाद जिला प्रशासन ने आवश्यक पहल शुरू कर दी है. गुरुवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की है. इसमें एसपी अंबर लकड़ा, एसडीओ महेश्वर महतो समेत पथ निर्माण विभाग और एनएच के कई अभियंताओं ने भाग लिया. इस बैठक में प्रमुख रूप से जिले की बदहाल सड़कों को दुरुस्त करने पर विचार विमर्श किया गया.
सड़क हादसे में छह की मौत के 3 दिन बाद जागा प्रशासन, अब खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत के दिए निर्देश - road repairing in dumka
दुमका जिले में भीषण सड़क हादसे के बाद प्रशासन रेस दिखाई दे रहा है. इसी के तहत डीसी की पहल पर सड़कों को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है.
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की बैठक.
उपायुक्त ने दिया निर्देश
राजेश्वरी बी ने यह भी कहा कि सड़क में जो अभी गड्ढे हैं, उन्हें तत्काल भरना है. उसके लिए सिविल सोसाइटी के ऐसे लोग जो इन कार्यों से जुड़े हैं उनकी भी मदद ली जा रही है. उन्हें कहा गया है कि बदहाल सड़कों में जहां गड्ढे हैं, उन्हें भरने का काम करें.