झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में छह की मौत के 3 दिन बाद जागा प्रशासन, अब खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत के दिए निर्देश

दुमका जिले में भीषण सड़क हादसे के बाद प्रशासन रेस दिखाई दे रहा है. इसी के तहत डीसी की पहल पर सड़कों को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है.

dc holds meeting regarding road repairing
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की बैठक.

By

Published : Aug 27, 2020, 5:59 PM IST

दुमका:जिलेमें रोड की बदहाली की वजह से तीन दिन पहले हुए भीषण सड़क हादसे के बाद जिला प्रशासन ने आवश्यक पहल शुरू कर दी है. गुरुवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की है. इसमें एसपी अंबर लकड़ा, एसडीओ महेश्वर महतो समेत पथ निर्माण विभाग और एनएच के कई अभियंताओं ने भाग लिया. इस बैठक में प्रमुख रूप से जिले की बदहाल सड़कों को दुरुस्त करने पर विचार विमर्श किया गया.

देखें पूरी खबर.
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दी जानकारीउपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि हादसे के बाद आवश्यक पहल शुरू हो गई है. दुमका-देवघर सड़क पर जो गड्ढे हैं उसे तत्काल भरा जा रहा जाएगा. साथ ही साथ इस दुर्दशा के जिम्मेदार ओवरलोड ट्रक हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि ओवरलोडिंग ट्रकों पर कार्रवाई करें.
उपायुक्त राजेश्वरी बी
विभागीय स्तर पर मांगी गई है इस्टीमेटराजेश्वरी बी ने बताया कि सड़क बनाने के लिए पथ निर्माण के वरीय अधिकारियों की तरफ से इस्टीमेट की मांग की गई है, जिसमें दुमका-देवघर मार्ग जो अत्यंत जर्जर है. उसका इस्टीमेट भेजा जा रहा है. इसके साथ ही विजयपुर पूल जो जर्जर हो चुका है उसका भी इस्टीमेट हम लोग भेज रहे हैं. डीसी ने कहा कि इन सड़कों के जो गड्ढे भरे जाने है उसके लिए सिविल सोसाइटी ने भी मदद करने की बात कही है. कुल मिलाकर जिले में जहां कहीं बदहाल सड़कें हैं पुल है, उनको जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा.इसे भी पढ़ें-दुमका: सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल


उपायुक्त ने दिया निर्देश
राजेश्वरी बी ने यह भी कहा कि सड़क में जो अभी गड्ढे हैं, उन्हें तत्काल भरना है. उसके लिए सिविल सोसाइटी के ऐसे लोग जो इन कार्यों से जुड़े हैं उनकी भी मदद ली जा रही है. उन्हें कहा गया है कि बदहाल सड़कों में जहां गड्ढे हैं, उन्हें भरने का काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details