दुमकाः जिले के सदर प्रखंड के हरिपुर पंचायत के औद्योगिक क्षेत्र के फैक्ट्रियों से निकलने वाले दूषित जल से लगभग 100 बीघा खेती योग्य भूमि खराब हो चुकी है. साथ भूमि की उर्वरता नष्ट हो जाने से अब उसमें फसल का उत्पादन बंद हो चुका है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
खेती योग्य भूमि के खराब हो जाने से ग्रामीण काफी परेशान हैं. उनका कहना है कई वर्षों से हमारे खेत मे फसल का उत्पादन नहीं हो रहा है. उनका कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन से हमने कई बार शिकायत की पर वे सुनते ही नहीं. ग्रामीणों का कहना है कि मिलों से जो दूषित जल निकलता है उसे पीकर हमारे मवेशी की जान तक चली गई है. साथ ही इस पानी की जब निकासी होती है तो वह गर्म रहता है जिससे किसी की झुलसने की संभावना रहती है.