झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बासुकीनाथ में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भक्तों में शिवरात्रि को लेकर काफी उत्साह

शवरात्रि को लेकर बासुकीनाथ मंदिर पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी. आज ही के दिन भगवान शंकर और पार्वती की शादी हुई थी, इस अवसर पर जगह-जगह रात में शिवबारात निकाली जाएगी. इस बार का शिवरात्री का अलग महत्व माना जा रहा है.

बासुकिनाथ में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

By

Published : Mar 4, 2019, 1:41 PM IST

Updated : Mar 4, 2019, 2:50 PM IST

दुमका: आज शिवरात्रि है, इसे लेकर जगह-जगह के मंदिरों में भगवान शंकर और पार्वती की पूजा अर्चना हो रही है. बासुकीनाथधाम में भी महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. आज के दिन भगवान शंकर की पूजा का अलग ही महत्व है.

बासुकिनाथ में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

झारखंड राज्य में शिवरात्रि का कुछ खास ही महत्व रहता है, क्योंकि माना जाता है कि देवघर भगवान शंकर और पार्वती का सबसे बड़ा और श्रद्धापूर्ण मंदिर है. सावन के महिनें में यहां लाखों में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. आज के दिन देवघर में शिवबारात निकाली जाती है, इस बार इसमें में 'मी थ्री' रावन की झांकी के अलावा भी कई कार्यक्रम किए जाएंगे. बासुकीनाथ मंदिर का भी अपना अलग महत्व है, आज के दिन यहां पर भी हर्षोल्लास के शिवबारात निकाली जाती है.

आज के दिनों का है खास महत्व
वैसे तो शिवरात्रि के दिन भगवान शिव पर जलाभिषेक का अपना विशेष महत्व होता है, लेकिन आज शिवरात्रि के साथ-साथ सोमवार भी है, इस वजह से यह काफी दुर्लभ संयोग माना जा रहा है.

आज के दिन जो भी शिवभक्त बासुकीनाथ मंदिर से शिवलिंग की पूजा कर निकल रहे हैं उन सभी में काफी खुशी है. इस अवसर पर भक्त खुशी में नाचते झूमते भी नजर आ रहे हैं. भक्तों का मानना है कि बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर काफी शांति मिलती है.

Last Updated : Mar 4, 2019, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details