दुमका: आज शिवरात्रि है, इसे लेकर जगह-जगह के मंदिरों में भगवान शंकर और पार्वती की पूजा अर्चना हो रही है. बासुकीनाथधाम में भी महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. आज के दिन भगवान शंकर की पूजा का अलग ही महत्व है.
झारखंड राज्य में शिवरात्रि का कुछ खास ही महत्व रहता है, क्योंकि माना जाता है कि देवघर भगवान शंकर और पार्वती का सबसे बड़ा और श्रद्धापूर्ण मंदिर है. सावन के महिनें में यहां लाखों में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. आज के दिन देवघर में शिवबारात निकाली जाती है, इस बार इसमें में 'मी थ्री' रावन की झांकी के अलावा भी कई कार्यक्रम किए जाएंगे. बासुकीनाथ मंदिर का भी अपना अलग महत्व है, आज के दिन यहां पर भी हर्षोल्लास के शिवबारात निकाली जाती है.