दुमकाः महापर्व छठ पर झारखंड की उपराजधानी दुमका में काफी रौनक है. चारों तरफ का माहौल भक्तिमय नजर आ रहा है. एक ओर जहां छठ घाटों की साफ-सफाई और रंग रोगन के साथ सजाया गया है. वहीं, दूसरी ओर बाजारों में भी काफी चहल-पहल नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः लोक कलाकार छठ गीतों का बना रहे एलबम, यूट्यूब के जरिए करेंगे लॉन्च
छठ सामग्री खरीदने के लिए उमड़ी भीड़
छठ पूजा में इस्तेमाल आने वाले पूजा सामग्री और प्रसाद के लिए फल खरीदने को लेकर बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. हालांकि सभी फल और सामग्री की कीमत बढ़ी हुई है, लेकिन श्रद्धालुओं का कहना है कि जब बात आस्था की हो तब कीमत को नजरअंदाज कर दिया जाता है. वहीं, सामानों की बिक्री ज्यादा होने से दुकानदारों में काफी हर्ष है. वह इसे छठ माता की कृपा बता रहे हैं.