झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छठ महापर्व पर उपराजधानी की बढ़ी रौनक, बाजार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - छठ खरीददारी

छठ महापर्व को लेकर उपराजधानी के बाजारों में काफी चहल-पहल देखी जा रही है.. हालांकि सभी फल और सामग्री की कीमत बढ़ी हुई है, लेकिन श्रद्धालुओं का हर बार की तरह ही बना हुआ है.

पूजा के लिए तैयार छठ घाट

By

Published : Nov 2, 2019, 4:38 AM IST

दुमकाः महापर्व छठ पर झारखंड की उपराजधानी दुमका में काफी रौनक है. चारों तरफ का माहौल भक्तिमय नजर आ रहा है. एक ओर जहां छठ घाटों की साफ-सफाई और रंग रोगन के साथ सजाया गया है. वहीं, दूसरी ओर बाजारों में भी काफी चहल-पहल नजर आ रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हजारीबागः लोक कलाकार छठ गीतों का बना रहे एलबम, यूट्यूब के जरिए करेंगे लॉन्च

छठ सामग्री खरीदने के लिए उमड़ी भीड़

छठ पूजा में इस्तेमाल आने वाले पूजा सामग्री और प्रसाद के लिए फल खरीदने को लेकर बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. हालांकि सभी फल और सामग्री की कीमत बढ़ी हुई है, लेकिन श्रद्धालुओं का कहना है कि जब बात आस्था की हो तब कीमत को नजरअंदाज कर दिया जाता है. वहीं, सामानों की बिक्री ज्यादा होने से दुकानदारों में काफी हर्ष है. वह इसे छठ माता की कृपा बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details