झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेखौफ अपराधीः 3 लोगों को जान से मारने की धमकी, पहले भी व्यवसायी को मारी थी गोली - दुमका में 3 लोगों को धमकी की खबरें

दुमका में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. 12 नवंबर को अपराधियों ने शिकारीपाड़ा के एक शख्स को गोली मार दी. अब अपराधियों ने अजय कुमार सिंह, मो. तैयब अंसारी, गौरव सिन्हा को जान से मारने की धमकी दी है.

criminals threaten to kill 3 people in dumka
बेखौफ अपराधी

By

Published : Nov 16, 2020, 7:47 AM IST

दुमकाः जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. उनकी कारगुजारियों कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला शिकारीपाड़ा का है, जहां अपराधियों ने अजय कुमार सिंह, मो. तैयब अंसारी, गौरव सिन्हा को जान से मारने की धमकी दी है. इसको लेकर तीनों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

रंगदारी के लिए एक शख्स को मारी थी गोली

इससे पहले शिकारीपाड़ा थाना के सरस बंगाल गांव में 12 नवंबर को रंगदारी को लेकर अपराधियों ने पत्थर खदान मालिक मनोज कुमार भगत उर्फ काला मनोज को गोली मार दी थी. जिसका इलाज दुर्गापुर के अस्पताल में चल रहा है. मनोज से 25 लाख की रंगदारी मांगी गई थी और रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने मनोज को गोली मारी थी. अब उन्हीं दो अपराधियों ने शहर के तीन लोगों के जान से मारने की धमकी दी है.

इसे भी पढ़ें- दुमका में बाइक सवार अपराधियों ने पत्थर व्यवसायी को मारी गोली, व्यवसायी दुर्गापुर रेफर


क्या कहते हैं थाना प्रभारी
संजय सुमन का कहना है कि इन लोगों को जो धमकी दिया गया है, इसकी छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद FIR दर्ज किया जाएगा. पुलिस को इन वारदातों में शामिल अपराधी मुन्ना राय और उसके साथी पर शक है. इसकी बिनाह पर फिलहाल छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details