झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में लगातार दूसरे दिन दिनदहाड़े लूट, अपराधियों ने कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट कर छीन लिए रुपए और सामान - कूरियर कंपनी

दुमका में लगातार दूसरे दिन सड़क लूट की घटना घटी है. लुटेरों ने कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट की है. साथ ही उसके साथ मारपीट भी की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Robbers looted courier delivery boy in Dumka

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2023, 9:11 PM IST

दुमका: जिले में लगातार दूसरे दिन सड़क लूट की घटना हुई है. मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक निजी स्कूल संचालक से एक लाख साठ हजार रुपये छीन लिए थे. दूसरे दिन बुधवार को भी जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जियाजोर गांव स्थित पानी टंकी के पास एक कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट और मारपीट का मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें:दुमका में लूटः निजी स्कूल की संचालिका से 1 लाख 60 हजार की छिनतई

इस लूट कांड के संबंध में हंसडीहा मोड़ स्थित ईकॉम कंपनी के कर्मचारी सत्यम राउत ने बताया है कि बुधवार को वह नीतीश कुमार नाम के व्यक्ति का पार्सल पहुंचाने हंसडीहा से चिकनिया गये थे. इसी बीच जियाजोर पानी टंकी के पास चार युवक गमछा से अपना चेहरा ढक कर उनके पास आये. युवकों ने उनसे करीब आठ हजार रुपये नकद समेत पार्सल बैग और मोबाइल फोन छीन लिया.

सत्यम के मुताबिक, वे ई-कॉम के हंसडीहा ऑफिस से पार्सल डिलीवर करने निकले थे. दोपहर तक वह बीस पार्सल पहुंचा चुके थे. ये उससे मिले रुपये थे. लुटेरों ने डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट भी की है. डिलीवरी ब्वॉय में मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस लूट की घटना की जांच और अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.

एसपी ने दिए निर्देश:वहीं बता दें कि मंगलवार को भी ऐसी ही लूट की घटना हुई थी. इस मामले को दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार गंभीरता से ले रहे हैं. एक टीम का गठन किया गया है. एसपी ने बुधवार को नगर थाना पहुंच कर शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और कहा कि अपराधियों को हर हाल में जल्द गिरफ्तार किया जाये.

एसपी के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को निकाला और बाइक सवार छिनतई गिरोह के सदस्यों की पहचान की. महिला से छिनतई की घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस ने अपराधियों तक पहुंचने के लिए जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया है.

लोगों से एसपी की अपील:एसपी ने दुमकावासियों से भी अपील की है कि अगर वे बड़ी रकम निकालने या जमा करने के लिए बैंक आते हैं तो संबंधित थाने की पुलिस से आवश्यक मदद अवश्य लें ताकि वे सुरक्षित रूप से अपना पैसा बैंकों में जमा या निकाल सकें. उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है. एसपी ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे जब भी शहर में संदिग्ध लोगों को देखें तो पुलिस को सूचना दें.

महिला से लूटे गए थे 1.60 लाख रुपए:बता दें कि मंगलवार को दिनदहाड़े झपटमार गिरोह के सदस्यों ने शहर की हृदयस्थली टीन बाजार चौक के पास एक निजी स्कूल संचालक महिला के हाथ से 1.60 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये. महिला पुष्पा देवी दुमका प्रखंड क्षेत्र के अंगरायडीह गांव की रहने वाली हैं. वह एसबीआई मुख्य शाखा से 1.60 लाख रुपये निकाल कर पैदल ही बाजार में मार्केटिंग कर रही थी. इस दौरान झपटमार गिरोह के सदस्यों ने उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details