दुमकाः मसानजोर थाना क्षेत्र में नौ लाख रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद में हाइवा मालिक हाशिम अंसारी की हत्या कर दी गई है. परिजनों ने बिजनेस पार्टनर फारुख अंसारी और उसके एक साथी पर हत्या का आरोप लगाया है. इधर, पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-मिट्टी में दबा महिला का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी
क्या है पूरा मामलाः दरअसल, मंगलवार को मसानजोर थाना क्षेत्र के रानीबहाल पुलिया से कुछ दूर ईंट भट्ठा के पास एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया तो एक पूर्व पंचायत समिति सदस्य महताब अंसारी ने शव की पहचान अपने चाचा 54 वर्षीय हाशिम अंसारी के रूप में की. शव के समीप मृतक की बाइक खड़ी थी और चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था.
परिजनों ने फारुख अंसारी पर हत्या का लगाया आरोपः मृतक के पुत्र अजीम अंसारी और पत्नी ने पुलिस को बताया कि बगल के टोंगरा थाना क्षेत्र के रहने वाले बिजनेस पार्टनर फारुख अंसारी और पलाश नामक युवक से पिता हाशिम से नौ लाख रुपए पाते थे. सोमवार की शाम पांच बजे फारुख ने पार्टी के बहाने पिता को मसानजोर बुलाया था. सोमवार की देर शाम तक पिता घर नहीं आए तो मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ बताया. फिर उनके साझेदार फारूख से बात की तो उसने बताया कि वह कोलकाता में है. इसके बाद पिता की खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में मंगलवार को पता चला कि पिता की हत्या कर दी गई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पैसों की वजह से फारुख ने ही हाशिम अंसारी की हत्या की है.
आरोपी साझेदार और उसका साथी गिरफ्तारःपुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में दुमका एसपी पीतांबर सिंह खरवार ने बताया कि मृतक के बिजनेस पार्टनर फारूख अंसारी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मसानजोर थाना में दोनों से पूछताछ चल रही है.