दुमका: दुमका मेडिकल कॉलेज को कोरोना संक्रमण के सैंपल टेस्टिंग के लिए पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. संभावना है कि जल्द जांच शुरू हो जाएगी. दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी की मानें तो दुमका मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 1,200 से लेकर 1,500 सैंपल की टेस्टिंग की जाएगी. अभी सैंपल को धनबाद भेजा जा रहा है जिससे रिपोर्ट आने में काफी वक्त लग रहा है. दुमका में टेस्ट शुरू होने से लोगों की रिपोर्ट जल्द से जल्द आएगी इससे इस बीमारी पर अंकुश लगाने में सुविधा मिलेगी.
दुमका डीसी राजेश्वरी बी ने बताया कि कोरोना पर काबू पाने के लिए हम एक अभियान चलाकर प्रतिदिन लगभग दो हजार सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं. इसके लिए हमने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जगह-जगह कैंप लगाकर सैंपल कलेक्ट करें. उन्होंने बताया कि दुमका जिला का कोरोना रिकवरी रेट काफी अच्छा है. अब तक लगभग 309 कोविड-19 के मरीज चिन्हित हुए हैं जिसमें 200 मरीज ठीक हो चुके हैं.