झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन होंगी 1,500 कोरोना सैंपल की जांच, तैयारी पूरी

दुमका मेडिकल कॉलेज में जल्द ही कोरोना जांच शुरू हो जाएगा. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. यहां से हर दिन 1,500 सैंपल की जांच की जा सकती है. अभी सैंपल जांच के लिए धनबाद भेजा जाता है.

Corona test will be started in Dumka Medical College
Dumka Medical College

By

Published : Aug 25, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 7:11 PM IST

दुमका: दुमका मेडिकल कॉलेज को कोरोना संक्रमण के सैंपल टेस्टिंग के लिए पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. संभावना है कि जल्द जांच शुरू हो जाएगी. दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी की मानें तो दुमका मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 1,200 से लेकर 1,500 सैंपल की टेस्टिंग की जाएगी. अभी सैंपल को धनबाद भेजा जा रहा है जिससे रिपोर्ट आने में काफी वक्त लग रहा है. दुमका में टेस्ट शुरू होने से लोगों की रिपोर्ट जल्द से जल्द आएगी इससे इस बीमारी पर अंकुश लगाने में सुविधा मिलेगी.

देखें पूरी खबर
डीसी राजेश्वरी बी ने दी जानकारी

दुमका डीसी राजेश्वरी बी ने बताया कि कोरोना पर काबू पाने के लिए हम एक अभियान चलाकर प्रतिदिन लगभग दो हजार सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं. इसके लिए हमने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जगह-जगह कैंप लगाकर सैंपल कलेक्ट करें. उन्होंने बताया कि दुमका जिला का कोरोना रिकवरी रेट काफी अच्छा है. अब तक लगभग 309 कोविड-19 के मरीज चिन्हित हुए हैं जिसमें 200 मरीज ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं लोग, महिलाएं अपना रही खेती-बारी

कोविड केयर सेन्टर की संख्या में की जा रही है बढ़ोतरी

उपायुक्त ने जानकारी दी कि हमलोग लगातार कोविड केयर सेंटर जहां कोरोना पॉजिटिव का इलाज किया जाता है उसकी संख्या में बढ़ोतरी कर रहे हैं. पुराना सदर अस्पताल के साथ-साथ काठीकुंड अस्पताल, महिला पॉलिटेक्निक और मुक बधिर विद्यालय में कैंपस में बने नये भवन में भी कोविड हॉस्पिटल तैयार किया गया है. डीसी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सैंपल कलेक्ट करना, उसकी जांच कराना, कोविड हॉस्पिटल में बढ़ोतरी करना इन सभी का उद्देश्य है ताकि कोरोना पर काबू पाया जा सके.

Last Updated : Aug 25, 2020, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details