दुमका: फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बरामदे में 2 दिनों से एक शव रखा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह शव कोरोना संक्रमित व्यक्ति का है. इससे मरीजों को परेशानी हो रही है. इसके साथ ही इससे अस्पतालकर्मी भी परेशान हैं. उन्हें डर लग रहा है कि कहीं इस शव की वजह से ने भी कोविड के शिकार न हो जाएं. वे जल्द से जल्द इसकी उचित व्यवस्था चाहते हैं. हालांकि शव को प्लास्टिक से पैक कर दिया है. इसके बावजूद उस पर मक्खियां भिनभिनाना रही हैं.
दुमका मेडिकल कॉलेज के बरामदे में दो दिन से रखा है कोरोना संक्रमित का शव, जानें पूरी बात - फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल
दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बरामदे पर 2 दिनों से एक लावारिस शव रखा हुआ है. अस्पताल से जुड़े लोग बता रहे हैं कि यह शव कोरोना संक्रमित व्यक्ति का है. हालांकि शव को प्लास्टिक से पैक कर दिया है. लेकिन इससे उठ रही दुर्गंध से लोगों को परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें-कलेक्टर अगस्टस क्लीवलैंड के सीने में तीर मारकर अंग्रेजों की उड़ा दी थी नींद, जानिये तिलका मांझी के संघर्ष की पूरी कहानी
इलाज के लिए आया था दो दिन पहले
गुरुवार की शाम कुछ लोग एक बीमार व्यक्ति को अस्पताल के आउटडोर में ले जाकर छोड़ गए थे, वह काफी बीमार था. बाद में जब अस्पताल प्रबंधने ने उसकी सुधि ली तो वह मृत पाया गया. शुक्रवार को शव का कोरोना टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव आया. इसके बाद से इस शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर के बरामदे पर रख दिया है और उससे दुर्गंध आ रही है. उस रास्ते मरीजों का आना जाना होता है. खासतौर पर उसी के ऊपरी तल पर डायलिसिस सेंटर भी है. इस शव की वजह से संक्रमण फैलने की पूरी संभावना है. जबकि अस्पताल प्रबंधक चुप्पी साधे हुए है.