दुमका: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे अहंकारी हो गए हैं, जो देश के लिए नुकसानदायी है. मल्लिकार्जुन ने यह बातें दुमका एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.
Kharge in Jharkhand: मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- अहंकारी हो गए हैं PM
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को झारखंड दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अहंकारी हो गए हैं, यह देश के लिए नुकसानदायी है. हमसबों को मिलकर लोकतंत्र और संविधान की हिफाजत करनी होगी.
ये भी पढ़ें-Hath Se Hath Jodo Abhiyan: कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू, मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडाणी को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना
बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से नहीं चला रही है सरकार:मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज देश में बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से सरकार चलाना नहीं चाहती है. हमेशा विपक्ष और उनके जो विरोधी विचार होते हैं उनकी खिल्ली उड़ाती है. आज उनके द्वारा सीना ठोक-ठोक कर बातें कहीं जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 52 साल से मैं राजनीति जीवन में हूं. कभी एमपी, कभी एमएलए, कभी राजसभा सदस्य, कभी नेता प्रतिपक्ष रहा लेकिन आज जो स्थिति है वह पहले कभी नहीं देखी. आज पीएम को अहंकार हो गया है जो यह देश के लिए नुकसानदायी है.
अडानी को पैसे बनाने के मौके दे रही है सरकार:खड़गे ने कहा कि एक व्यक्ति के हाथ में सत्ता और पैसा दोनों नहीं देना चाहिए. यह डेमोक्रेसी के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि अडानी के पास बहुत पैसे हैं. इसके पहले भी कई उद्योगपति देश में हुए पर किसी के खिलाफ सांसदों ने या किसी राजनीतिक दलों को कहते नहीं सुना लेकिन अडानी का फेवर सरकार खुद कर रही है और पैसे बनाने के मौके उन्हें दे रही है. यह स्थिति काफी खतरनाक है.
संवैधानिक संस्थाओं का हो रहा है दुरुपयोग:दुमका हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरी सत्ता एक व्यक्ति के हाथों में हैं इसलिए वे मनमानी कर रहे हैं. संवैधानिक संस्थाओं का वे दुरुपयोग कर रहे हैं. खड़गे ने कहा कि केंद्र की जो सरकार है वह वैसे राज्य जहां दूसरे दलों की सरकार है उन्हें गिराने का लगातार प्रयास करती है. गठबंधन दलों में तोड़फोड़ करती है.
झारखंड की सरकार को किया जा रहा है डिस्टर्ब:उन्होंने कहा कि झारखंड में भी यह कोशिश की गई लेकिन यहां की जनता मजबूत है और मजबूत लोगों के साथ वे कम लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि यहां हमेशा किसी न किसी तरीके से सरकार का पैर खींचने का प्रयास हो रहा है. लेकिन झारखंड की गठबंधन सरकार अच्छे ढंग से चल रही है. वह जनता के प्रति समर्पित है. उनकी कोशिश नाकामयाब होगी. अंत में उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अपनी पूरी शक्ति के साथ जन-जन तक पहुंचे और कांग्रेस की नीतियों - सिद्धांतों और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दें.