झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM Foundation Day: दुमका में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- हमारा संकल्प अगले 10 सालों में राज्य को गुजरात जैसा विकसित बनायेंगे - Dumka news

दुमका के गांधी मैदान में जेएमएम की ओर से 44वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए. सीएम ने कहा कि अगले 10 सालों में राज्य को विकसित राज्य बनायेंगे.

CM Hemant Soren
दुमका में सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Feb 3, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 6:53 AM IST

सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन

दुमकाःझारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा गांधी मैदान में 44वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह गुरुवार की शाम सात बजे से शुरू हुआ और देर रात खत्म हुई. मध्य रात्रि में हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़ेंःJMM Foundation Day: झामुमो मना रहा झारखंड दिवस समारोह, जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारा संकल्प राज्य को विकसित बनाना है. राज्य की जनता के सहयोग से अगले 10 सालों में झारखंड को गुजरात जैसा विकसित राज्य बनायेंगे. राज्य के प्रत्येक लोगों की चेहरे पर खुशी हो. लेकिन भारतीय जनता पार्टी का संकल्प मुझे जेल भेजना है. इसके लिए लगातार ईडी और सीबीआई जैसे सांप को काटने के लिए भेज दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पर पराजित नहीं.

मुख्यमंत्री ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक जमीन पर अब हमसे मुकाबला नहीं कर सकते तो संवैधानिक संस्थाओं की मदद से हमें परेशान करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल, ईडी और सीबीआई के माध्यम से हमें तंग किया जा रहा है. लेकिन हमारे घर में है ही क्या. हमलोग गरीबों का प्रतिनिधित्व करते हैं. व्यापारियों से हमारी सांठगांठ नहीं है. इन व्यापारियों के चहेते बीजेपी वाले हैं. उन्होंने कहा कि पैसा उन लोगों के पास हैं, जो 1000 करोड़ की लागत से अपनी पार्टी का कार्यालय तैयार कर रहे हैं. उन्हें बताना चाहिए कि इतना रुपया कहां से आ रहा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ कहा कि 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता नीति विधानसभा से पारित है. इस विधेयक को राज्यपाल ने लौटा दिया है. लेकिन इससे हम हार नहीं मानेंगे और इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के गठन का दो दशक बीत जाने के बाद भी अपेक्षित विकास नहीं हुआ. इस दौरान लगभग भाजपा का ही शासनकाल रहा है. उन्होंने कहा कि पहली बार बाबूलाल मरांडी मुख्यमंत्री बने और फिर अर्जुन मुंडा. लेकिन इन दोनों को लंबे समय तक राज्य चलाने को नहीं मिला. वहीं, रघुवर दास जो छत्तीसगढ़ से आये, वे राज्य की सत्ता पर काबिज हो गये.

सीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार गई और महागठबंधन की सरकार बनी. इसके बाद से राज्य तेजी से विकास की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि जो वादा किए थे, उसे लगभग पूरा किए हैं. सीएम ने कहा कि आज झारखंड में लाखों नए राशन कार्ड बनाए गए. जरूरतमंदों को पेंशन दिया जा रहा है. इसके साथ ही ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के साथ साथ रोजगार करने के लिए ऋण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार का दिल बड़ा है. इसके पहले पारा शिक्षक हो या फिर आंगनबाड़ी की सेविका- सहायिका, इन सबों की समस्या का समाधान किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन कर रहे हैं, उन्हें धीरज रखने के साथ साथ सरकार को समय देना चाहिए. उन्होंने कहा कि 20 साल की जो खाई है, वह दो-तीन साल में भर नहीं सकती है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की समस्या का भी समाधान होगा.

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें. अच्छी शिक्षा से ही उनका भविष्य बेहतर होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हंड़िया दारू से भी दूर रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले दिनों बूढ़ा पहाड़ गए थे, जहां लोगों ने बताया कि शिबू सोरेन ने भी दुर्गम स्थानों का दौरा किया था. उन्होंने बताया कि बूढ़ा पहाड़ के ग्रामीण इलाकों को छह माह के भीतर विकसित किया जाएगा.

Last Updated : Feb 3, 2023, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details