झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM ने बासुकीनाथ मंदिर हादसे के शिकार पुरोहित के परिजनों से की मुलाकात, नौकरी और दो लाख का चेक दिया - हेमंत सोरेन शनिवार देर शाम अपने विधानसभा क्षेत्र दुमका पहुंचे

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार देर शाम अपने विधानसभा क्षेत्र दुमका पहुंचे. राजभवन में हेमंत ने बासुकीनाथ मंदिर में करंट लगने से मौत के शिकार हुए पुरोहित सुमित झा के परिजनों से मुलाकात किया. उन्होंने सुमित के भाई को मंदिर कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी का नियुक्ति पत्र और दो लाख का चेक प्रदान किया.

CM ने बासुकीनाथ मंदिर हादसे के शिकार पुरोहित के परिजनों से की मुलाकात, नौकरी और दो लाख का चेक दिया
चेक देते हेमंत

By

Published : Jan 4, 2020, 11:01 PM IST

दुमकाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बासुकीनाथ मंदिर में करंट लगने से मौत के शिकार हुए पुरोहित सुमित झा के परिजन को मंदिर कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी और दो लाख प्रदान किया. नियुक्ति पत्र सुमित के भाई अमित रंजन झा को सौंपा गया.

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से की मुलाकात

सीएम हेमंत सोरेन ने राजभवन में स्थानीय लोगों से मुलाकात की. लोगों ने उन्हें बधाई दी और सीएम ने उन्हें चुनाव में जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया. इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है. लोगों ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह खरा उतरेंगे. उन्होंने जनता से भी अपील की कि वह सरकार के विकास कार्यों में अपना 100% सहयोग करें.

यह भी पढ़ें- लौहनगरी में सिखों ने निकाला आक्रोश मार्च, कहा- वजीर-ए-आजम इमरान खान कट्टरपंथियों पर लगाम लगाएं

सीएम के साथ सेल्फी लेने की दिखी होड़
राजभवन में काफी संख्या में महिलाएं सीएम से मिलने पहुंची थी. इसमें आंगनबाड़ी सेविकाएं, अनुबंधकर्मी अपने मांगों को लेकर पहुंची थी. इन महिलाओं में हेमंत सोरेन के साथ सेल्फी लेने की होड़ दिखी. वहीं सीएम भी उनका साथ देते दिखे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details