दुमका: कोरोना महामारी के कारण मौजूदा लॉकडाउन में लोग काम-काज छोड़ घर में बैठ गये हैं. ऐसे में लोगों के सामने भोजन की समस्या आ पड़ी है. जिसके लिए सरकार ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार को गरीब और असहाय लोगों के लिए चावल और गेंहू उपलब्ध कराना है लेकिन दुमका के बासुकीनाथ में पीडीएस दुकानदार सही से अनाज वितरण नहीं कर रहे है. इसी क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी वार्ड में पड़ने वाली दुकानों का निरक्षण करने पहुंची.
बासुकीनाथ में पड़ने वाली सभी दुकानों का पूनम देवी ने निरक्षण किया. पुनम देवी ने बताया कि निगरानी समिति में हर दुकान पर वार्ड पार्षद मौजूद हैं. इसके बाबजूद भी वह खुद से निकल कर सभी दुकानदारों से जानकारी ली और जानकारी अपने वार्ड पार्षद से भी स्पष्ट किया. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है.