दुमका: जिले के चिगल पहाड़ी पंचायत के बाबा दुखेस्वर नाथ चड़क पूजा समिति ने रविवार को सामूहिक बैठक कर मंदिर में भक्तों के द्वारा पूजा न कराने पर निर्णय लिया है. कोरोना वायरस को लेकर समिति ने ये निर्णय लिया है.
दुमका: चुटोनाथ मंदिर में सार्वजनिक रूप से नहीं होगी चड़क पूजा - चुटोनाथ मंदिर में चड़क पूजा
दुमका के चुटोनाथ मंदिर में इस बार सामूहिक रूप से चड़क पूजा नहीं करने का निर्णय लिया गया है. कोरोना वायरस को देखते हुए चड़क पूजा समिति ने रविवार को बैठक कर इसका निर्णय लिया.
चुटोनाथ मंदिर
मंदिर में भक्तों और श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं लगने दी जाएगी. इस बार नियमानुसार पूजा पद्धति सिर्फ प्रधान पूजा और उनके दो सहयोगी करेंगे. इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई है. वहीं, भक्तों से निवेदन किया गया कि वह अपने घर से ही पूजा-पाठ करें.