झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामा सड़क हादसे में छह की मौत, परिजनों ने ट्रक मालिक और चालक पर कराया मामला दर्ज

दुमका के जामा थाना क्षेत्र में बीती रात को हुए सड़क हादसे में छह लोगों के मौत हो गई थी. वहीं बुधवार को मृतकों के परिजनों ने जामा थाना में ट्रक मालिक और चालक पर मामला दर्ज कराया है. वहीं जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

road accident in dumka
जामा सड़क हादसे में छह की मौत.

By

Published : Aug 26, 2020, 7:06 PM IST

दुमका: बीती रात हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. बुधवार को मृतक नेहा के पति अविनाश कुमार सहित परिजनों ने जामा थाना पहुंचकर हादसे की शिकायत दर्ज कराई. साथ ही सभी के शव को लेकर दुमका पोस्टमार्टम कराने ले गए. बता दें कि दुमका के जामा थाना क्षेत्र में बीती रात को हुए सड़क हादसे में छह लोगों के मौत हो गई थी.

देखें पूरी खबर
जल्द गिरफ्तारी की मांग
इसके अलावा अविनाश एवं परिजनों ने अपने-अपने बयान दर्ज कराए और दोषी ट्रक चालक एवं मालिक पर कार्रवाई करते हुए जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उनके परिजनों ने ट्रक पर ओवरलोडेड चावल ले जाने का आरोप लगाया इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि चावल का मापी कराया जाएगा, तभी पता चलेगा कि ओवरलोडेड था या नहीं.


मृतकों को मुआवजा दिलाने की मांग
पुलिस सभी दिशा में जांच कर रही है. कार में झटका लगने के बाद फिर ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया और हादसा हुआ है. मृतकों के मुआवजे के विषय में आंचल अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मृतक एवं आश्रित सभी देवघर एवं अन्य जगहों से आते हैं, इसलिए मुआवजा की प्रक्रिया इसी जिले एवं राज्य में शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details