दुमका:पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा पर दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दलदली गांव के पास बीती रात एक कार में आग लग गई. अगलगी की इस घटना में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. खास बात यह है कि कार में काफी मात्रा में शराब की बोतलें थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी कार, वाहन सवार हुआ फरार, जानिए क्या है माजरा - Jharkhand news
दुमका में एक कार में आग लग गई. इस आग में कार पूरी तरह से जल कर राख हो गई. पुलिस के अनुसार कार पश्चिम बंगाल से दुमका की ओर आ रही थी. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि कार किसकी है और आग क्यों लगी. Car caught fire on middle of the road
Published : Nov 16, 2023, 10:27 AM IST
ये भी पढ़ें:धनबाद में आग: क्या सरकारी सिस्टम ने ली तीन जान? लोगों ने दमकल विभाग और 108 एबुंलेंस पर लगाए गंभीर आरोप
क्या है पूरा मामला:पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा के नजदीक दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दलदली गांव के पास बुधवार देर रात एक कार में आग लग गई. आग की लपटें काफी तेज थी, जिससे कार पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. कार बीरभूम जिले के रामपुरहाट से दुमका की ओर आ रही थी. विशेष बात यह थी कि कार में काफी मात्रा शराब की बोतलें थी, जो तेज आवाज के साथ फटने लगीं. कहा जा रहा है कि जैसे ही कार में आग लगी उसमें बैठे लोग निकल कर भाग गये. जिससे यह पता नहीं चल पाया कि कार कहां की है और कौन लोग इसमें बैठे थे.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी: इस पूरे मामले पर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी वकार हुसैन ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट से यह कार दुमका के रास्ते बिहार की ओर जा रही थी. ऐसा लग रहा है जैसे कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई. कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी है, इस वजह से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि कार में शराब की कुछ बोतलें थीं. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और उस अनुसार आगे की कारवाई होगी, साथ ही अगर इस संबंध में कोई अगर लिखकर देते हैं तो उस अनुरूप भी पुलिस आगे बढ़ेगी.