दुमका:झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हरिपुर मोड़ के समीप एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से करीब 6 यात्री घायल हो गए हैं. यह बस पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के आलूदाहा गांव से पश्चिम बंगाल के बर्धमान जा रही थी. सभी यात्री बर्धमान के थे और पाकुड़िया में एक धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेकर अपने घर लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें:गर्म तारकोल से भरे टैंकर में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, चार यात्रियों समेत सात लोग झुलसे, दो गंभीर
झारखंड और प. बंगाल की सीमा पर हुआ हादसा: झारखंड और प. बंगाल की सीमा पर एक बस हादसे का शिकार हो गई है. हालांकि राहत वाली खबर ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. कहा जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी इसी दौरान वह अनियंत्रित हो गई और पलट गई.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी:घटना की जानकारी पाकर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी वकार हुसैन मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उठाया और तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उन्हें नजदीक के बीरभूम जिला के रामपुरहाट अस्पताल में भेजा. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी लोग बर्धमान के रहने वाले हैं और पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के आलूदाहा गांव से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच हरिपुर पेट्रोल पंप से लगभग आधा किलोमीटर दूर उनकी बस और अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद बस के यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक भेजा गया.