दुमका:गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कहा कि इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. साढ़े तीन वर्षों में इस सरकार की कोई धमक उपराजधानी में सुनाई नहीं दी. शिबू सोरेन हो या हेमंत सोरेन या बसंत सोरेन या फिर सीता सोरेन, दुमका के लोगों के लिए क्या किया है? निशिकांत दुबे ने ये बातें आचार संहिता के मामले में कोर्ट में पेशी के लिए दुमका पहुंचने पर कही.
ये भी पढ़ें:पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने साधा हेमंत सोरेन पर निशाना, कहा- राज्य में चल रही अंधे-बहरों की सरकार
तैयार हो रहा भ्रष्टाचारियों का कुनबा:सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्षी एकजुटता को लेकर कहा कि भ्रष्टाचारियों का कुनबा तैयार हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पूरी ताकत भी झोंक देंगे तो 4 से 5 सीट ला पाएंगे. वहीं अन्य राजनीतिक दल भी इक्के दुक्के सीट प्राप्त कर लेंगे. तो इससे क्या हो जाएगा?
कहा कि ये कौन सा गठबंधन तैयार हो रहा है? जितनी परिवारवादी पार्टियां हैं वो एकजुट होकर प्रधानमंत्री को हटाना चाहती है. ये केवल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने लूट की छूट नहीं दी है. जनता जानती है कि पीएम मोदी ने जो विकास कार्य किए हैं वह आज तक किसी ने नहीं किया. जनता प्रधानमंत्री के साथ है. भ्रष्टाचारियों का जो कुनबा तैयार हो रहा है, वह धड़धड़ा कर गिर जाएगा.
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे मधुपुर विधानसभा और देवघर विधानसभा के दो मामले में दुमका एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए. मधुपुर में हुए विधानसभा चुनाव के आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उन्हें जमानत मिली. वहीं देवघर विधानसभा के मामले में उनका बयान दर्ज किया गया.