झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका विधायक बसंत सोरेन की शह पर हो रही जल, जंगल और जमीन की लूट: लुईस मरांडी

दुमका जिले में विधायक बसंत सोरेन की शह पर कोयला, बालू और पत्थर का अवैध खनन जोरशोर से चल रहा है. इसे लेकर बीजेपी नेता सह पूर्व कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने बुधवार को कहा कि अवैध खनन पर एक सप्ताह में अंकुश नहीं लगा तो आंदोलन किया जाएगा.

bjp-leader-lewis-marandi-said-illegal-mining-is-happening-under-protection-of-mla-basant-soren
दुमका विधायक बसंत सोरेन की शह पर चला रहा जल, जंगल और जमीन की लूट

By

Published : Jul 14, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 5:24 PM IST

दुमकाः विधायक बसंत सोरेन की शह पर जिले में जल, जंगल और जमीन की लूट के खेल चल रहा है. सरकारी राजस्व की क्षति पहुंचा कर कोयला, बालू और पत्थर को अवैध तरीके से बाहर भेजा जा रहा है. ये बातें बुधवार को दुमका बीजेपी विधायक और पूर्व कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहीं.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में बालू माफिया से लाचार बनी सरकार, चौतरफा हो रही 'पीले सोने' की लूट

जिले के फूलो झानो चौक पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लुईस मरांडी ने विधायक बसंत सोरेन के साथ राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले डेढ़ साल से लगातार जिले के खनिज पदार्थों का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोयला, बालू और पत्थर का खूब अवैध खनन हो रहा है. इस अवैध खनन का संरक्षण स्थानीय विधायक बसंत सोरेन दे रहे हैं. इससे सरकारी राजस्व की भारी क्षति हो रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट



पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल
लुईस मरांडी ने कहा कि जिले में खनन का अवैध कारोबार चलने के साथ-साथ वाहनों से भी अवैध वसूली हो रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस सबकुछ देख रही है, लेकिन कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने कहा कि आखिर कौन-सी शक्ति है, जो पुलिस को कार्रवाई से रोक रही है. इसका खुलासा होना चाहिए.

एक सप्ताह में नहीं लगा अंकुश तो होगा आंदोलन
लुईस मरांडी ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगले एक सप्ताह में खनन का अवैध करोबार नहीं रुका, तो फूलो जानो चौक से सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर भी रणनीति तैयार किया गया है. जब तक अवैध खनन नहीं रुकेगा, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा.

Last Updated : Jul 14, 2021, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details