झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः भाजपा ने नहीं मनाया हूल दिवस, सरकार के समारोह पर उठाए सवाल - हूल दिवस को लेकर राजनीति जारी

दुमका में हूल दिवस के मौक पर सत्ता और विपक्ष के बीच घमासान देखने को मिला. एक ओर भाजपा ने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं किया साथ ही सरकार के समारोह पर सवाल खड़े किए.

हूल दिवस
हूल दिवस

By

Published : Jun 30, 2020, 3:02 PM IST

दुमकाःशहर में भाजपा ने हूल दिवस के मौके पर ही सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं किया. इस अवसर पर पार्टी के एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा. इस शिष्टमंडल में दुमका सांसद सुनील सोरेन पूर्व मंत्री लुईस मरांडी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

भाजपा ने नहीं मनाया हूल दिवस.

क्या कहा सांसद सुनील सोरेन ने

ज्ञापन सौंपने के बाद सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि साहिबगंज के भोगनाडीह में सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या के बाद भाजपा के एक शिष्टमंडल ने 4 दिन पहले सिदो कान्हू के वंशजों से मुलाकात की थी.

उन्होंने हम लोगों से अपील की थी कि इस बार हूल दिवस के मौके पर किसी तरह का समारोह आयोजित नहीं किया जाए. हमने उनके वंशजों की अपील को सम्मान देते हुए अपने समारोह को अलग रखा.

राज्यपाल के नाम ज्ञापन में मांग की है कि रामेश्वर मुर्मू की हत्या की सीबीआई जांच हो. उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए. उनके तीन बच्चे हैं उनको राज्य सरकार उसे गोद ले.

यह भी पढ़ेंःरांची: हूल दिवस पर कांग्रेसी मंत्रियों ने सिद्धू कान्हू को दी श्रद्धांजलि, भाजपा पर लगाया राजनीति करने का आरोप

सुनील सोरेन ने कहा कि हम लोगों ने तो समारोह नहीं मनाया लेकिन सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया जता दिया है कि शहीदों के प्रति उनके दिल में कोई जगह नही है.

क्या कहा लुईस मरांडी ने

इस मौके पर पूर्व कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या की उच्चस्तरीय जांच हो. उन्होंने कहा कि हमने शहीदों के परिवार के आह्वान पर हूल दिवस नहीं मनाया है लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस में ऐसा नहीं किया और उन्होंने माल्यार्पण किया है. साफ है वे शहीदों का सम्मान नहीं करते. लुईस मरांडी ने कहा कि झारखंड के जितने भी शहीद हैं, उनके परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details