झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी ने सोरेन परिवार पर लगाया आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप, मांगा संपत्ति का ब्यौरा - Pratul Shahdev in Dumka

BJP accuses Soren family of land grab
बीजेपी ने हेमंत सोरेन पर बोला हमला

By

Published : Dec 17, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 8:17 PM IST

18:22 December 17

BJP ने हेमंत सोरेन से मांगा संपत्ति का ब्यौरा

देखें पूरी खबर

दुमका: बीजेपी ने जेएमएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दुमका में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन खुद को आदिवासियों के बड़े हिमायती बताते हैं, लेकिन सोरेन परिवार ने सीएनटी एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर राज्य के कई क्षेत्रों में आदिवासियों की जमीनें हड़पी है. 

प्रतुल शाहदेव ने 17 जमीनों के किराए की एक लिस्ट भी मीडिया के सामने पेश की, जिसमें  हेमंत सोरेन और उनके परिवारों के जमीनों की डिटेल है. उन्होंने हेमंत सोरेन से उनके परिवार की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है. 

इसे भी पढ़ें:- बदलाव के मूड में संथाल परगना की जनता, पीएम मोदी हेमंत सोरेन को कर रहे टारगेट: सरयू राय

रांची के सोहराय भवन के निर्माण का पैसा कहां से आया
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सोरेन परिवार ने जो रांची के हरमू में सोहराय भवन का निर्माण कराया है, उस पर कितना खर्च हुआ और यह पैसा कहां से आया इसकी भी जानकारी हेमंत सोरेन को बताना चाहिए.

विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड का राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर है. सभी दल एक दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं. जहां जेएमएम लगातार बीजेपी पर लगातार कई आरोप लगा रहा है, वहीं बीजेपी ने भी उनपर आदिवासियों का जमीन हड़पने का आरोप लगाया है.
 

Last Updated : Dec 17, 2019, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details