दुमकाः कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग थर्मल स्केनर का इस्तेमाल कर रहा है. इससे शरीर का तापमान मापा जाता है. दुमका के सिविल सर्जन की मानें तो जिले में अब तक सिर्फ चार ही थर्मल स्केनर उपलब्ध है. इसी से स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचे लोगों की जांच की जा रही है.
एकीकृत बिहार के पूर्व मंत्री की मांग, डोर टू डोर थर्मल स्कैनर से करें लोगों की जांच
बिहार के पूर्व मंत्री ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वायरस की चेकिंग के लिए थर्मल स्कैनर बढ़ाया जाए. उन्होंने यह भी मांग की है कि डोर टू डोर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करें, ताकि जो लोग कुछ अस्वस्थ हैं और घर से नहीं निकल रहे हैं उनकी घर में ही जांच हो जाये.
एकीकृत बिहार सरकार में कर्पूरी ठाकुर मंत्रिमंडल के वन विभाग के मंत्री रह चुके कमलाकांत सिन्हा जो दुमका में रहते हैं उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि थर्मल स्कैनर की संख्या बढ़ाएं. इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी मांग की है कि डोर टू डोर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करें, ताकि जो लोग कुछ अस्वस्थ हैं और घर से नहीं निकल रहे हैं उनकी घर में ही जांच हो जाये.
कमलाकांत सिन्हा ने एक वीडियो प्रेस रिलीज को जारी करते हुए कहा है कि कोरोनो वायरस के संक्रमण को रोकने की दिशा में डोर टू डोर जांच काफ़ी सार्थक पहल होगा साथ ही साथ उन्होंने लोगों से अपील किया है कि मैंने घर से बाहर निकलना छोड़ दिया है आप भी घर पर रहे और इस संक्रमण से बचें.