दुमकाःजरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के बीएसपी प्रत्याशी संजयानंद झा के प्रचार में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र मे रोड शो किया. बीएसपी प्रत्याशी संजयानंद झा की जीत के लिए खेसारीलाल यादव ने बासुकिनाथ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से उन्हें जिताने की अपील की.
दुमका पहुंचे भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, मांगा बीएसपी प्रत्याशी संजयानंद झा के लिए वोट - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019
दुमका के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव बीएसपी प्रत्याशी संजयानंद झा के लिए प्रचार-प्रसार करने पहुंचे. यहां उन्होंने जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र मे रोड शो किया. जिसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया.
खेसारी लाल यादव
ये भी पढ़ें-रांची के 5 सीटों पर धारा 144 लागू, 48 घंटों तक बिना अनुमति के नहीं की जा सकेगी कोई सभा
सभा को संबोधित करते हुए खेसारीलाल यादव ने जनता से अपील की कि वह वोटिंग के दौरान हाथी पर वोट दें. उन्होंने कहा कि बीएसपी प्रत्याशी संजयानंद झा आपके बीच नेता की तरह नहीं बेटा की तरह रहेंगे. उन्होंने कहा कि बीएसपी को इस विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जिताएं और झारखंड में एक नई सरकार बनाए.