दुमकाः जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर बासुकीनाथ-नोनीहाट मार्ग की स्थिति काफी जर्जर है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है और हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
इसे भी पढ़ें-जर्जर है गांव को शहर से जोड़ने वाली सड़क, 20 गांव के ग्रामीण हैं परेशान
क्या है पूरा मामला
जिले में बासुकीनाथ को बांका-भागलपुर से जोड़ने वाली बासुकीनाथ-नोनीहाट पथ की स्थिति बदहाल है. इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है. जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जबकि यह मार्ग काफी व्यस्त है और हजारों वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता है. खासतौर पर भागलपुर और बांका के रास्ते जो श्रद्धालु बासुकीनाथ आते हैं, वह इसी सड़क को इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सड़क में उन्हें बड़े-बड़े गड्ढे नजर आते हैं. जिससे उन्हें दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है.
सरकार से सड़क बनवाने की मांग
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बताया कि यह सड़क काफी खतरनाक हो गई है. आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है. कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से अविलंब इसे बनवाने की.
क्या कहती है उपायुक्त
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि पथ निर्माण विभाग अपने स्तर पर लगा हुआ है. इस सड़क को बनवाने की आवश्यक कार्रवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि 2 माह के अंदर ही इस सड़क को दुरुस्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.