दुमका: सोमवार को नये साल की छुट्टी और उससे एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर को रविवार होने के कारण बासुकीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. बासुकीनाथ में कल उमड़ी श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के कारण मंदिर की विधि-व्यवस्था बनाए रखने और आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में सुविधा प्रदान करने के लिए रविवार को बासुकीनाथ मंदिर प्रभारी सह नगर पंचायत प्रशासक आशीष कुमार ने मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नववर्ष के अवसर पर जुटने वाली भीड़ को लेकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने और श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक पूजा-अर्चना कराने को लेकर मंदिर कर्मियों और जरमुंडी थाना कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये.
प्रशासक आशीष कुमार ने बताया कि नये साल के अवसर पर बासुकीनाथ मंदिर का पट सुबह 2.30 बजे खुलेगा, आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन-पूजन की व्यवस्था सुबह 3 बजे से शुरू हो जायेगी. नव वर्ष के दौरान बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना को सुगम बनाने के लिए कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर होगी. उन्होंने बासुकीनाथ मंदिर परिसर, संस्कार मंडप, शिवगंगा घाट मंदिर के पूर्वी और पश्चिमी द्वार समेत अन्य स्थानों का जायजा लिया.
आशीष कुमार ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा. बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालु पूर्वी गेट से क्यू कॉम्प्लेक्स, संस्कार मंडप होते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे. इसको लेकर क्यू कॉम्प्लेक्स से लेकर संस्कार मंडप तक बांस की बैरिकेडिंग की गयी है. नववर्ष के मौके पर बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालु आसानी से जलाभिषेक कर घर लौट सकें, इसके लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से आवश्यक तैयारी की जा रही है.