झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका के गांवों का नहीं हुआ है विकास, विधानसभा चुनाव में ये होंगे जनता के मुद्दे

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम ने दुमका जिले के जामा और दुमका विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान हमारी टीम ने इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के गुड़ियाजोरी, चांपाकांदर, भुरकुंडा, गरडी, धरनचिपा, चयनपुर गांव की जनता से चुनावी मुद्दों को जानने की कोशिश की.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 6, 2019, 12:00 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 7:20 PM IST

दुमका:जिले की ग्रामीण जनता किन मुद्दों को ध्यान में रखकर विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेगी और जनता किन बातों को चुनावी मुद्दा बनाना चाहती है. यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने दुमका और जामा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों की मुलभूत समस्या

दुमका और जामा विधानसभा क्षेत्र के गुड़ियाजोरी, चांपाकांदर, भुरकुंडा, गरडी, धरनचिपा, चयनपुर गांव के ग्रामीण मुलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने का कहना है कि उनके यहां पीने के लिए शुद्ध पानी तक की व्यवस्था नहीं है. लोगों का कहना है कि दुमका और जामा विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों की जनता सड़क, स्वास्थ्य और सिंचाई जैसी मुलभूत सुविधाओं से वंचित है. जिसका सामाधान वह आने वाले विधानसभा में चाहते हैं.

गांव में समस्याओं का अंबार

दुमका विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. पानी, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई जैसी सुविधा भी उन्हें आज तक नहीं मिल पाई है. जामा विधानसभा के गुहियाजोरी गांव के लोगों ने बताया कि यहां सिंचाई की सुविधा काफी खराब है. किसानों को अपनी खेती के लिए सिर्फ भगवान के भरोसे ही रहना पड़ता है. जामा के वर्तमान विधायक ने आश्वासन देकर भी कुछ नहीं किया.

ये भी पढ़ें:- लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू और बीजेपी में तकरार, आजसू हर हाल में उतारेगी उम्मीदवार

क्या कहते हैं ग्रामीण

वहीं, दुमका विधानसभा के चांपाकांदर गांव में लोगों की विकराल समस्या सड़क को लेकर है. स्थानीय निवासी स्वप्न सेन ने बताया कि झारखंड में सरकारें बदलती रही, लेकिन गांव की सूरत अबतक पुरानी ही है. जामा विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान गुहियाजोरी गांव निवासी और संथालपरगना ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष भीम मंडल से हुई. इन्होंने इस क्षेत्र को लेकर बताया कि यहां पर सबसे बड़ी समस्या सिंचाई की रही है. पिछले कई सालों से इस क्षेत्र के किसान सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग अपने विधायक-सांसद से करते रहे हैं, लेकिन आज तक किसी ने इस बारे में नहीं सोचा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से गुजरने वाली छोटी नदियों में पानी नहीं रहता है, जिसके कारण किसान अच्छी खेती करने में असमर्थ रहते हैं.

Last Updated : Nov 8, 2019, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details