दुमका:राज्य में गंभीर जलसंकट की स्थिति को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश की वर्तमान सरकार को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि गांव से शहर तक लोग पानी के लिए परेशान हैं, सरकार को पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन दोनों योजना बनाने की जरूरत है.
बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी विकास के सभी मामले में हुई फेल
दुमका में गंभीर जलसंकट की स्थिति को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश की वर्तमान सरकार को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सरकार को पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन दोनों योजना बनाने की जरूरत है. बाबूलाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार मानव विकास के सभी तथ्यों पर विफल साबित हो रही है.
बाबूलाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार मानव विकास के सभी तथ्य जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी में फेल साबित हुई है. वह सिर्फ चंद व्यवसायिक घरानों के हित देखने में लगी हुई है.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार का ध्यान लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव पर आ टिका है, लेकिन लोकसभा के परिणाम की तुलना विधानसभा चुनावों से नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट के जाति और धर्म के आधार पर पोलराइज होने की वजह से भाजपा को जीत मिली है.