झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ANKITA SINGH MURDER CASE, इंसाफ के पक्ष में खड़े हुए दुमका के लोग, सभी धर्मों के लोगों ने मांगा न्याय - jharkhand news

ANKITA SINGH MURDER CASE को एक तरफ लोग सांप्रदायिक नजरिये से देख रहे हैं तो दुमका के लोगों ने हर तरह के कट्टर लोगों को जवाब दिया है. उपराजधानी के लोग न्याय के साथ खड़े हुए हैं और जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले शख्स के लिए कठोर सजा और दुमका की बेटी के लिए न्याय मांग रहे हैं. इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हैं.

ANKITA SINGH MURDER CASE
भाजपा विधायक रणधीर सिंह अंकिता के घर पहुंचे

By

Published : Aug 29, 2022, 8:13 PM IST

दुमकाः अंकिता हत्याकांड दुमका (ANKITA SINGH MURDER CASE ) की झारखंड से लेकर पूरे देश में सुनाई दे रही है. सभी धर्म संप्रदाय के लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. इधर, अंकिता का परिवार शोक में डूबा हुआ है. अंकिता के पिता बिस्किट व्यवसायी संजीव सिंह के यहां सेल्समैन का कार्य करने वाले हकीन का कहना है कि इस मामले में हमें न्याय चाहिए (justice for ankita). इधर, पुलिस अधिकारी और तमाम नेता ढांढ़स बंधाने पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-अंकिता के दोषी को मिले सख्त सजा, अर्जुन मुंडा ने कहा, फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई

अंकिता के पिता से मिलने पहुंचे सारठ के भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला था और जब लड़की ने इसका विरोध किया तो शाहरुख ने उसकी हत्या कर दी. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि जब लड़की नाबालिग थी तो फिर एफआईआर में बालिग क्यों लिखा गया. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले में अनदेखी की है. हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं.

अंकिता के पिता और भाजपा विधायक का बयान

भाजपा ने की पॉक्सो और हत्या की धारा जोड़ने की मांगःअंकिता के पिता से मिलने पहुंचे भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया. इस दौरान पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. उन्होंने इस मामले में पॉक्सो एक्ट और हत्या की धाराएं जोड़ने की मांग की. साथ ही सरकार से अपील की कि झारखंड में ऐसे कदम उठाए ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो.

पिता ने की फांसी की मांगः इधर अंकिता के पिता संजीव सिंह ने हत्यारे के लिए फांसी की सजा की मांग की है. उनका कहना है कि उनकी बेटी उनकी गोद में तड़प कर मरी, प्रशासन हत्यारे को उसके अंजाम तक पहुंचाए और शीघ्र कार्रवाई कराए. उन्होंने बताया कि हत्यारोपी शाहरुख कई दिन से अंकिता को परेशान कर रहा था. इधर, जघन्य वारदात से सभी समुदायों के लोग आहत हैं. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details