जन्म के कुछ ही समय बाद नवजात हुआ अनाथ, प्रशासन ने बढ़ाए मदद के हाथ
दुमका के सदर अस्पताल में मीना देहरी नाम की एक महिला ने बच्चों को जन्म दिया. इसके बाद जब वह अपने घर लौट रही थी तो रास्ते में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में महिला और उसके पति की मौत हो गई जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
देखिए पूरी खबर वीडियो में
दुमका: जिले के सदर अस्पताल में पहाड़िया जनजाति समुदाय से आने वाली मीना देहरी नाम की एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जब वह अपने घर जा रही थी तो उसकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पति की इलाज के दौरान मौत हो गई.