झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जन्म के कुछ ही समय बाद नवजात हुआ अनाथ, प्रशासन ने बढ़ाए मदद के हाथ

दुमका के सदर अस्पताल में मीना देहरी नाम की एक महिला ने बच्चों को जन्म दिया. इसके बाद जब वह अपने घर लौट रही थी तो रास्ते में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में महिला और उसके पति की मौत हो गई जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

देखिए पूरी खबर वीडियो में

By

Published : Jul 4, 2019, 8:59 PM IST

दुमका: जिले के सदर अस्पताल में पहाड़िया जनजाति समुदाय से आने वाली मीना देहरी नाम की एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जब वह अपने घर जा रही थी तो उसकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पति की इलाज के दौरान मौत हो गई.

देखिए पूरी खबर वीडियो में
सरकार से मदद की गुहारमाता-पिता और दादी की मौत के बाद नवजात के बाद उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बच्चे के दादा पूसा देहरी उसकी पालन पोषण के लिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. उन्होने समाज और सरकार दोनों से इस कठिन समय में साथ देने की अपील की है. प्रशासन हुआ सजगइस मामले में जिले के उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर अधिकारियों की एक टीम सदर अस्पताल पहुंची जहां बच्चे का इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने कहा कि नवजात के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी, वे इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं. बता दें कि पहाड़िया जनजाति खत्म होने के कगार पर है इसलिए सरकार इन्हें संरक्षित करने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details