झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में भ्रष्टाचार का संचालन कर रही सरकार, खुद सीएम हेमंत सोरेन कर रहे नेतृत्व: सुदेश महतो - रांची न्यूज

सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार सरकार द्वारा संचालित है, जिसका नेतृत्व खुद मुख्यमंत्री कर रहे हैं. यह सरकार एंटी ओबीसी है.

Sudesh Mahto statement on Hemant Soren
Sudesh Mahto statement on Hemant Soren

By

Published : Jul 10, 2023, 8:17 PM IST

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

दुमका:आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने दुमका में हेमंत सरकार पर तीखा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में जो भ्रष्टाचार व्याप्त है उसे यह सरकार संचालित कर रही है और मुख्यमंत्री उसका नेतृत्व कर रहे हैं. हेमंत सरकार ने जो कमिटमेंट किया था वे खुद बताये किसे पूरा किया.

ये भी पढ़ें-अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत पर और हमलावर हुए बाबूलाल, कहा- यह डर अच्छा है!

भ्रष्टाचार राज्य सरकार द्वारा संचालित, सीएम कर रहे हैं नेतृत्व:सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड में जो भ्रष्टाचार व्याप्त है उसका संचालन खुद राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है. सूबे के मुखिया खुद इसका नेतृत्व कर रहे हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी उन्हें भी पूछताछ के लिए बुला चुकी है. हेमंत सोरेन के पास भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपनी भी सिस्टम थी, एजेंसी थी, इसके बावजूद उन्होंने इस पर लगाम नहीं लगाया. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सरकार बताए कि कितने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने कार्रवाई की. सुदेश महतो ने कहा कि आज यह सरकार जो आरोप लगाती है कि भारत सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है तो ऐसी नौबत क्यों आई? दरअसल राज्य सरकार का सिस्टम भ्रष्टाचार पर लगाम ही नहीं लगा पाया.

इस सरकार ने एक भी कमिटमेंट नहीं किया पूरा:आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने अपना एक भी कमिटमेंट में पूरा नहीं किया है. उन्होंने चुनौती दी कि सरकार बताए कि कौन सा वादा उन्होंने पूरा किया. साथ ही साथ सुदेश महतो ने कहा कि इस संथालपरगना में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से गुरुजी और उनके परिवार का 40 वर्षों से शासन रहा है. वे बताएं कि ट्राइबल के लिए उन्होंने क्या किया, जनता के उत्थान के लिए क्या कदम उठाए?

वर्तमान राज्य सरकार एंटी ओबीसी:सुदेश महतो ने कहा कि इस राज्य में ओबीसी के साथ न्याय नहीं हो रहा है. हम लोग जातिगत जनगणना की मांग इसलिए करते हैं ताकि उस अनुरूप समाज में लोगों को उनका हक प्राप्त हो. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव तो इस सरकार ने बिना ओबीसी का आरक्षण क्लियर कराये करा लिया. उनकी मंशा नगर निकाय चुनाव को भी इसी तरह कराने की थी लेकिन हम लोग कोर्ट में चले गए. सुदेश महतो ने यहां तक कह डाला कि यह सरकार एंटी ओबीसी है.

अपनी पार्टी संगठन को कर रहे हैं मजबूत:सुदेश महतो ने कहा कि हम अपनी आजसू पार्टी के संगठन को मजबूत कर रहे हैं. पूरे राज्य में इसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है. गांव-पंचायत स्तर पर हम लोग पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में भाजपा के साथ किन शर्तों पर समझौता होगा यह अभी नहीं बताया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details