दुमका:महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भगवान शिव की पूजा अर्चना करने कई जगहों से लोग पहुंचे. स्थानीय विधायक और झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी बासुकीनाथ पहुंचे और पूजा अर्चना की. उन्होंने मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों के साथ मुलाकात कर महाशिवरात्रि की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने की बासुकीनाथ धाम में पूजा, मंदिर प्रबंधन से ली महाशिवरात्रि की तैयारियों की जानकारी
महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ धाम में भारी संख्या में भक्त पहुंचे और पूजा अर्चना की. राज्य के कृषि मंत्री ने भी भगवान शिव की पूजा की और भक्तों के मनोकामनाएं पूरी करने की मन्नत मांगी. पूजा करने के बाद उन्होंने मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों से महाशिवरात्रि की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली.
इसे भी पढे़ं:महाशिवरात्रिः देवघर के बाबा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बादल पत्रलेख ने भगवान शिव से मांगी मन्नत
बादल पत्रलेख ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर जो भी भक्त बासुकीनाथ पहुंचे हैं, भगवान से उनकी मनोकामना पूरी करने की मन्नत मांगी है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है, सरकार का नया बजट झारखंड राज्य को उन्नति की ओर ले जाएगा, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर मेरा संदेश यह है कि आपसी भाईचारा बनाकर रखें और झारखंड राज्य के निर्माण में तमाम राज्यवासी अपना भी सहयोग प्रदान करें.