दुमकाःभूमि संरक्षण विभाग की ओर से कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों, महिला सखी मंडल, कृषक समूहों को 80 फीसदी अनुदान पर मिनी ट्रैक्टर और उसके सहायक यंत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन जरमुंडी प्रखंड परिसर में किया गया. कार्यक्रम में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने शिरकत की. साथ ही विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण किया.
ये भी पढ़ें-Dumka News: दुमका में खुलेगा झारखंड का दूसरा सैनिक स्कूल, 50 एकड़ की जमीन चिन्हित
किसानों की परेशानी दूर करने के लिए काम कर रही राज्य सरकारःइस अवसर पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि दूसरे वर्ष भी किसान भाई वर्षा के आभव में खेती नहीं कर सकें. वे उम्मीद भरी निगाह से सरकार की ओर देख रहे हैं. किसान भाई मुख्यमंत्री, मंत्री और जिला प्रशासन से आस लगा कर बैठे हैं. सरकार को आपकी परेशानी का अहसास है और सरकार समस्याओं को दूर करने के लिए काम कर रही है. मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों को सरकार की योजनाओं की जानकारी आसपास के लोगों को देने का निर्देश दिया. कृषि मंत्री ने आगे कहा कि झारखंड सरकार गरीबों के लिए बनी है और गरीब का ही काम करेगी. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जो भी योजनाएं लाती है उसका जनता भरपूर लाभ उठाएं. योजना में बिचौलिया हावी ना हों इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है.
जलवायु परिवर्तन को देखते हुए बदलें खेती करने का तरीकाःकृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण कहीं बारिश तो कहीं सुखाड़ की स्थिति है. इस परिवर्तन को देखते हुए हमें अपने आप को बदलना होगा. विभिन्न तकनीकों का इस्तेमाल कर फसलों का उत्पादन करना होगा. उन्होंने कहा कि कई बार योग्य लाभुक को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. जानकारी के आभव में कई पंचायतों में कई लाभुकों को ट्रैक्टर नहीं मिला है. इसलिए जागरूक बनें और योजनाओं का लाभ उठाएं. इस प्रकार की छोटी योजनाएं आपके जीवन में बदलाव लाने का कार्य करती हैं. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत का लाभ बहुत से किसानों को नहीं मिल पाया है. प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही सभी किसानों को लाभ मिलेगा.
उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर अपनी आय बढ़ाएं किसानःवहीं कार्यक्रम के दौरान मौजूद दुमका के डीडीसी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि सरकार द्वारा कृषि की योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को दिया जा रहा है. सरकार का प्रयास है कि उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर किसान अपनी आय को बढ़ाएं. साथ ही विभिन्न प्रकार की फसलों का उत्पादन पूरे वर्ष करें. इस दौरान किसानों के आय वृद्धि के उद्देश्य से उनके बीच पंपसेट, मिनी ट्रैक्टर, बीज, सीड सहित अन्य परिसंपतियों का वितरण किया गया.