झारखंड

jharkhand

By

Published : Jan 21, 2021, 1:09 PM IST

ETV Bharat / state

संथाल परगना में कैसे उन्नत होगा कृषि क्षेत्र, जब एक चौथाई संख्या में भी पदास्थापित नहीं होंगे कर्मचारी

दुमका जिले के संथाल परगना में कृषि क्षेत्र का उन्नत होना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. क्योंकि यहां पर कृषि अधिकारी और कर्मचारी एक चौथाई संख्या में भी पदास्थापित नहीं हैं. यहां एक कर्मी के पास तीन-चार पद होते हैं, जिसकी वजह से काम समय पर और बेहतर ढंग से नहीं हो पाता है.

agricultural officer and staff are not posted in santhal pargana in dumka
कृषि क्षेत्र

दुमका: संथाल परगना प्रमंडल में उद्योग धंधों की काफी कमी है. ऐसे में कृषि आजीविका का प्रमुख साधन है, लेकिन कृषि क्षेत्र की भी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. इसका एक बड़ा कारण यह है कि किसानों को बेहतर खेती करने में कृषि पदाधिकारियों का सहयोग जरूरी है, लेकिन संथाल परगना प्रमंडल में कृषि विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है. यहां का प्रमण्डलीय कृषि कार्यालय हो या जिला स्तरीय कृषि कार्यालय हो या फिर प्रखंडस्तरीय सभी जगह मेन पावर की स्थिति स्वीकृत पद की तुलना में आधे से भी कम है.

देखें पूरी खबर
प्रमंडलीय संयुक्त कृषि निदेशक कार्यालय में 24 में 10 लोग ही कार्यरतदुमका में कृषि विभाग का प्रमंडल स्तरीय संयुक्त कृषि निदेशक का कार्यालय है यहां कुल स्वीकृत पदों की संख्या 24 है, जबकि पदस्थापित है सिर्फ 10. यहां अनुदेशक कृषि रसायन, अनुदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक कृषि सूचना पदाधिकारी, कनीय कृषि सूचना पदाधिकारी, प्रमंडलीय लेखा निरीक्षण, प्रधान लिपिक, लेखापाल, सांख्यिकी सहायक, सांख्यिकी संगणक सहित लिपिक के तीन पद रिक्त है. जाहिर है कि कार्यालय का कामकाज जैसे तैसे चल रहा है. दुमका जिला कृषि कार्यालय में 115 स्वीकृत पद पर पदस्थापित हैं सिर्फ 15आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि दुमका जिला कृषि कार्यालय में कुल स्वीकृत पदों की संख्या 115 है. इसके मुकाबले यहां पदस्थापित हैं फिर 15. ऐसे में यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि कामकाज किस ढंग से चल रहा है. जो पद रिक्त है वह निम्नलिखित है- अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी, सहायक मिट्टी रसायनज्ञ, कृषि निरीक्षक के सात पद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 19 पद, सहायक अनुसंधान पदाधिकारी के 2 पद, सहायक कृषि पदाधिकारी के 1 पद, सांख्यिकी सहायक, जिला यांत्रिक, क्षेत्र सहायक के 10 पद प्रधान लिपिक के 2 पद, प्रयोगशाला सहायक के 2 पद के साथ साथ चतुर्थवर्गीय पदों में लगभग ढाई दर्जन पद रिक्त हैं.इसे भी पढ़ें-डीजीपी एमवी राव ने की समीक्षा, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के दिए निर्देशसंथालपरगना में 76 ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर में सिर्फ 6 पद पर हैं कर्मी, 70 रिक्तसंथाल परगना प्रमंडल के 6 जिले में ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के 76 पद स्वीकृत है. इसमें सिर्फ 6 पद पर कर्मी है, बाकी 70 पद रिक्त है. प्रखंड स्तर के कृषि पदाधिकारी का पद काफी महत्वपूर्ण होता है. कृषि नीतियों और कार्यक्रमों को ग्रामीण स्तर पर जन-जन तक पहुंचाने के लिए उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है. लेकिन प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद इतनी बड़ी संख्या में खाली रहने से कामकाज पर काफी असर पड़ रहा है.क्या कहते हैं संथाल परगनाप्रमंडल के संयुक्त कृषि निदेशकसंथाल परगना प्रमण्डल में कृषि विभाग के सबसे वरीय पदाधिकारी का पद संयुक्त कृषि निदेशक का है. इस पद पर पदस्थापित है अजय कुमार सिंह. हमने उनसे बातचीत कर जाना कि कृषि विभाग में पदाधिकारियों और कर्मियों की जो इतनी कमी है, उससे क्या परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया एक एक कर्मी के भरोसे तीन-चार पद है. ऐसे में काम समय पर और बेहतर ढंग से नहीं हो पाता. उन्होंने एक बड़ी जानकारी दी कि झारखंड निर्माण के बाद से इस विभाग में बहाली नहीं हुई है. यही वजह है कि कर्मियों की इतनी कमी हो गई. उन्होंने बताया कि जेपीएससी की तरफ से शीघ्र रिक्त पदों को भरा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details