झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accident in Dumka, कार्यपालक अभियंता के आवास में घुसा अनियंत्रित ट्रक, चालक की मौत

दुमका डीसी चौक पर सड़क हादसा हो गया. जहां स्टोन चिप्स लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के आवास में जा घुसा. इस दौरान जान बचाने की कोशिश में ट्रक से कूदे चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

Accident in Dumka
Accident in Dumka

By

Published : Aug 20, 2022, 4:00 PM IST

दुमका:झारखंड की उपराजधानी दुमका के व्यस्ततम चौक में एक हादसा (Accident in Dumka) हो गया, जिसमें एक की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, दुमका नगर थाना क्षेत्र के डीसी चौक पर स्टोन चिप्स लदा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के आवास की चाहरदीवारी तोड़ कर अंदर जा घुसा. ट्रक के चालक ने कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की लेकिन, वह खुद अपने ही ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:राज्य में तेज हवा और बारिश से जनजीवन प्रभावित, कोलकाता से रांची आने वाली फ्लाइट रद्द, कई का रूट डायवर्ट

पुलिस ने शव को ट्रक के नीचे से निकाला:हादसे का शिकार हुए चालक का शव ट्रक के नीचे ही दब गया था. सूचना पाकर दुमका पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को ट्रक के नीचे से निकाला गया. चालक का शव क्षत विक्षत हो गया है. चेहरा भी बुरी तरह कुचला हुआ है इसलिए शव के शिनाख्त में परेशानी हो रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.


हो सकती थी बड़ी दुर्घटना:जिस जगह ट्रक नियंत्रित हुआ, वह काफी व्यस्त चौक है. डीसी चौक से थोड़ी ही दूर पर कई सरकारी कार्यालय और दो स्कूल-कॉलेज भी हैं. यह संयोग ही था कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त कोई भी चौक पर मौजूद नहीं था अन्यथा और भी बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details