देवघर ड्रग इंस्पेक्टर को दुमका लेकर पहुंची एसीबी की टीम, रिश्वत लेते रंगे हाथ किया था गिरफ्तार - देवघर ड्रग इंस्पेक्टर
दुमका एसीबी की टीम देवघर ड्रग इंस्पेक्टर चंदन कश्यप को गिरफ्तार कर आज दुमका ले आई(ACB team reached Dumka with Deoghar drug inspector ) है. एसीबी ने 18 हजार रुपए रिश्वत लेते उसे बुधवार को गिरफ्तार किया था.
दुमकाः एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार शाम देवघर के ड्रग इंस्पेक्टर चंदन प्रसाद कश्यप और उसके बिचौलिए मुकेश कुमार को 18 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. इन दोनों को आज एसीबी की टीम दुमका अपने कार्यालय लेकर(ACB team reached Dumka with Deoghar drug inspector) आई.
दवा दुकानदार ने की थी शिकायतःदरअसल देवघर जिला के मधुपुर के दवा दुकानदार आदिल रशीद ने एसीबी में यह शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरी तबस्सुम मेडिकल हॉल नाम से एक दुकान है. इसका लाइसेंस रिनुअल करना है. इसके लिए ड्रग इंस्पेक्टर चंदन कश्यप ने 50 हजार रिश्वत की मांग की है. बाद में जब मैंने काफी आरजू विनती की तो उन्होंने कहा 18 हजार से कम नहीं लगेगा, लेकिन मैं रिश्वत नहीं देना चाहता था. एसीबी ने शिकायत को सही पाया.
एसीबी ने ड्रग इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तारःबुधवार को एसीबी ने चंदन प्रसाद कश्यप और उसके सहयोगी मुकेश कुमार को 18 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. जब इन दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास 89 हजार 820 रुपये और भी बरामद किए गए.